MCD News: एमसीडी एक्ट में हर वित्तीय वर्ष दिल्ली एमसीडी में नए मेयर (Delhi Mayor Election 2023) चुने जाने का प्रावधान है, इसी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज नामांकन का आखरी दिन है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, वही अभी बीजेपी (BJP) की तरफ से मेयर डिप्टी मेयर चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. अब ऐसे में दिल्ली एमसीडी (MCD) से लेकर राजधानी के सड़कों पर इस बात की चर्चा तेज है कि जहां छोटी से छोटी बात पर यह पार्टियां एक दूसरे के आमने सामने होती हैं और प्रथम चरण में मेयर डिप्टी मेयर स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव में बड़ा घमासान हुआ था, वहीं मेयर चुनाव में क्या बीजेपी इस बार मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी को नहीं उतारेगी.
जब इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने दिल्ली प्रदेश बीजेपी नेताओं से संपर्क किया तो वह इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पार्टी आलाकमान का जो भी निर्णय होगा, वह स्वीकार होगा, लेकिन हमारा पूरा प्रयास है कि राजनीतिक विरोधाभास को एक तरफ रखते हुए दिल्ली की जनता के हित के बारे में सोचा जाए और दिल्ली की बेहतरी के लिए ही पार्टी की तरफ से निर्णय लिया जाएगा.
शैली पर एक बार फिर AAP ने जताया भरोसा
आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से डॉक्टर शैली ओबरॉय को एक बार फिर से मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया, इसके अलावा आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर प्रत्याशी घोषित किया गया है. दिल्ली में तमाम सियासी संग्राम के बीच एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है. वहीं नामांकन के आखिरी दिन भी बीजेपी द्वारा अपने मेयर डिप्टी मेयर प्रत्याशियों के नाम का एलान न करना यह बताता है कि बीजेपी इस चुनाव में दूसरी रणनीति के साथ काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi: एमसीडी से रिटायर 80 वर्षीय महिला की आग में झुलसकर मौत, घर में रहती थी 'अकेली'