Live: AAP के महेश खींची बने दिल्ली के मेयर, रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर

Delhi Mayor Election Result Live: आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने दिल्ली मेयर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 14 Nov 2024 07:43 PM
Delhi Mayor Election Live: AAP के रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर

एमसीडी में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया. वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Delhi Mayor Election Live: AAP के महेश खींची को मिले कितने वोट?

दिल्ली मेयर के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं.

Delhi Mayor Election Live: मेयर चुनाव में AAP के 10 पार्षदों ने BJP को दिया वोट

दिल्ली मेयर के चुनाव में क्रास वोटिंग हुई है. बीजेपी के पास 120 वोट थे, लेकिन मेयर चुनाव में 130 वोट मिले हैं. यानी बीजेपी को 10 वोट अधिक मिले है. आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिए हैं.

Delhi Mayor Election Live: महेश की कुमार की जीत से AAP में जश्न

दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह और अन्य नेताओं ने सदन के अंदर विक्ट्री साइन दिखाया.


 





Delhi Mayor Election Live: AAP के महेश कुमार खींची ने जीता दिल्ली मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत हुई है. महेश कुमार देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है.

Delhi Mayor Election Live: स्वाति मालीवाल ने नहीं डाला वोट

दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग के लिए सांसद मनोज तिवारी पंहुचे हैं. बता दें कि इस चुनाव में कुल पांच पार्षदों और एक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं दिया है.

Delhi Mayor Election Live: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.

Delhi Mayor Election Live: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.

Delhi Mayor Election Live: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.

Delhi Mayor Election Live: सांसद बांसुरी स्वराज ने किया मतदान

सांसद बांसुरी स्वराज ने डाला वोट


 





Delhi Mayor Election Live: जीते तो पूरी लगन से करेंगे काम- बांसुरी स्वराज

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज मेयर का चुनाव हो रहा है और सभी सातों सांसदों ने अपने वोट डाल दिए हैं. मैं दिल्ली की जनता को आश्वस्त करना चाहती हूं कि अगर आज मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर बीजेपी को चुना जाता है, तो हम एमसीडी में आम आदमी पार्टी के शासन के कारण होने वाली अक्षमताओं को दूर करने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। भाजपा दिल्ली की जनता की सेवा समर्पण भाव से करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Delhi Mayor Election Live: क्या हैं बीजेपी-आप के समीकरण

वर्तमान में बीजेपी के पास 114 पार्षद और 7 एमपी और एक विधायक हैं. जिस हिसाब से तकरीबन 122 के करीब यह आंकड़ा वोटिंग का पहुंच सकता है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पास 127 पार्षद और राज्यसभा एमपी और 13 एमएलए हैं. हालांकि नतीजे आने के बाद ही तय हो पायेगा की आखिर किसको जीत मिलेगी. 

Delhi Mayor Election Live: कांग्रेस पार्षद ने पत्नी के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बीच निगम पार्षद मुस्तफाबाद वार्ड 243 मोहम्मद खुशनूद ने पत्नी सबीला बेगम के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Delhi Mayor Election Live: अब पार्षदों की वोटिंग शुरू

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए सांसद और मनोनीत विधायकों की वोटिंग खत्म हो गई है. अब पार्षद वोटिंग कर रहे हैं. अभी तक सदन में शांतिपूर्ण  वोटिंग जारी है.

Delhi Mayor Election Live: राज्यसभा सांसदो का वोटिंग पूरी

राज्यसभा सांसदो का वोटिंग पूरी हो गई है. अब बीजेपी सांसद वोट कर रहे हैं. कुल वोट 273 हैं जिसमें 10 सांसद 14 विधायक और 249 पार्षद हैं. मेयर चुनाव जीतने के लिए 137 वोट चाहिए. पार्षदों की संख्या 250 थी, लेकिन कमलजीत सहरावत के सांसद बनने से एक पार्षद कम हो गया है. 2022 में, कमलजीत सहरावत ने द्वारका बी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता था.

Delhi Mayor Election Live: AAP-BJP में टक्कर

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. हालांकि अभी तक के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पास ज्यादा नंबर हैं, लेकिन क्रॉस वोटिंग का खतरा बना हुआ है.

Delhi Mayor Election Live: कांग्रेस पार्षद सदन से बाहर निकले

कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि इस बार मेयर चुनाव में देरी हुई है. अब दलित समाज से जो मेयर होगा, उसको सिर्फ 5 महीने ही मेयर बनने का समय मिलेगा. कांग्रेस के पार्षद वेल में आकर सवाल उठा रहे हैं कि दलित मेयर का हक मारा गया. केवल चार महीने के लिए दलित मेयर बनाया जा रहा है. नारे लगा रहे हैं कि दलित मेयर को इंसाफ़ दो, चार महीने नहीं पूरा साल दो. कांग्रेस के सभी पार्षद सदन से बाहर निकल गए हैं.

Delhi Mayor Election Live: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रकिया शुरू

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने मोबाइल फोन जमा करने लिए कहा है. पार्षद के पास मोबाइल फोन पाया जाने पर वोट अमान्य माना जाएगा.

Delhi Mayor Election Live: कांग्रेस का बहिष्कार करना गलत- डिप्टी मेयर इकबाल

दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस का मेयर डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार करना गलत है. हम दोनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके पक्ष में आम आदमी पार्टी है और हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आज आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर में एक बार फिर बनने जा रहा है.

Delhi Mayor Election Live: कांग्रेस ने किया मेयर चुनाव का बहिष्कार

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चुनाव के बहिष्कार करने की वजह बताएंगे.

थोड़ी देर में शुरू होगा MCD मेयर का चुनाव

थोड़ी देर में शुरू होगा MCD मेयर का चुनाव

बैकग्राउंड

MCD Mayor Election Live Updates: दिल्ली नगर निगम में गुरुवार (14 नवंबर) को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. दरअसल, अप्रैल में होने वाला ये चुनाव अब हो रहा है. सोमवार (4 नवंबर) को मेयर शैली ओबेरॉय की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने को लेकर आदेश दिया गया था.


एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस चुनाव को जीतने के पूरी कोशिश करेंगी, जिसके लिए दोनों ही पार्टियों अपनी रणनीति तैयार कर चुकीं हैं. हालांकि इस चुनाव को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा ना हो कि यह चुनाव भी हंगामा के बीच ही गुजरे. क्योंकि दिल्ली के सिविक सेंटर में सदन के अंदर कई बार हंगामा की तस्वीर देखी गई और इससे पिछली बार जब मेयर चुनाव हुआ था तो उसमें मारपीट तक की तस्वीर सामने आई थीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.