Live: AAP के महेश खींची बने दिल्ली के मेयर, रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर
Delhi Mayor Election Result Live: आम आदमी पार्टी के महेश खींची ने दिल्ली मेयर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है.
एमसीडी में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया. वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
दिल्ली मेयर के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं.
दिल्ली मेयर के चुनाव में क्रास वोटिंग हुई है. बीजेपी के पास 120 वोट थे, लेकिन मेयर चुनाव में 130 वोट मिले हैं. यानी बीजेपी को 10 वोट अधिक मिले है. आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिए हैं.
दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह और अन्य नेताओं ने सदन के अंदर विक्ट्री साइन दिखाया.
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत हुई है. महेश कुमार देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है.
दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग के लिए सांसद मनोज तिवारी पंहुचे हैं. बता दें कि इस चुनाव में कुल पांच पार्षदों और एक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं दिया है.
दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.
दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.
दिल्ली मेयर चुनाव में थोड़ी देर में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित था. इसलिये 5:45 बजे मतपेटी खुलेगी और काउंटिंग शुरू होगी.
सांसद बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज मेयर का चुनाव हो रहा है और सभी सातों सांसदों ने अपने वोट डाल दिए हैं. मैं दिल्ली की जनता को आश्वस्त करना चाहती हूं कि अगर आज मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर बीजेपी को चुना जाता है, तो हम एमसीडी में आम आदमी पार्टी के शासन के कारण होने वाली अक्षमताओं को दूर करने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। भाजपा दिल्ली की जनता की सेवा समर्पण भाव से करने के लिए प्रतिबद्ध है.
वर्तमान में बीजेपी के पास 114 पार्षद और 7 एमपी और एक विधायक हैं. जिस हिसाब से तकरीबन 122 के करीब यह आंकड़ा वोटिंग का पहुंच सकता है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पास 127 पार्षद और राज्यसभा एमपी और 13 एमएलए हैं. हालांकि नतीजे आने के बाद ही तय हो पायेगा की आखिर किसको जीत मिलेगी.
दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बीच निगम पार्षद मुस्तफाबाद वार्ड 243 मोहम्मद खुशनूद ने पत्नी सबीला बेगम के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए सांसद और मनोनीत विधायकों की वोटिंग खत्म हो गई है. अब पार्षद वोटिंग कर रहे हैं. अभी तक सदन में शांतिपूर्ण वोटिंग जारी है.
राज्यसभा सांसदो का वोटिंग पूरी हो गई है. अब बीजेपी सांसद वोट कर रहे हैं. कुल वोट 273 हैं जिसमें 10 सांसद 14 विधायक और 249 पार्षद हैं. मेयर चुनाव जीतने के लिए 137 वोट चाहिए. पार्षदों की संख्या 250 थी, लेकिन कमलजीत सहरावत के सांसद बनने से एक पार्षद कम हो गया है. 2022 में, कमलजीत सहरावत ने द्वारका बी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीता था.
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. हालांकि अभी तक के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पास ज्यादा नंबर हैं, लेकिन क्रॉस वोटिंग का खतरा बना हुआ है.
कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि इस बार मेयर चुनाव में देरी हुई है. अब दलित समाज से जो मेयर होगा, उसको सिर्फ 5 महीने ही मेयर बनने का समय मिलेगा. कांग्रेस के पार्षद वेल में आकर सवाल उठा रहे हैं कि दलित मेयर का हक मारा गया. केवल चार महीने के लिए दलित मेयर बनाया जा रहा है. नारे लगा रहे हैं कि दलित मेयर को इंसाफ़ दो, चार महीने नहीं पूरा साल दो. कांग्रेस के सभी पार्षद सदन से बाहर निकल गए हैं.
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने मोबाइल फोन जमा करने लिए कहा है. पार्षद के पास मोबाइल फोन पाया जाने पर वोट अमान्य माना जाएगा.
दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस का मेयर डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार करना गलत है. हम दोनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके पक्ष में आम आदमी पार्टी है और हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आज आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर में एक बार फिर बनने जा रहा है.
दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का कांग्रेस ने बहिष्कार किया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चुनाव के बहिष्कार करने की वजह बताएंगे.
थोड़ी देर में शुरू होगा MCD मेयर का चुनाव
बैकग्राउंड
MCD Mayor Election Live Updates: दिल्ली नगर निगम में गुरुवार (14 नवंबर) को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. दरअसल, अप्रैल में होने वाला ये चुनाव अब हो रहा है. सोमवार (4 नवंबर) को मेयर शैली ओबेरॉय की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने को लेकर आदेश दिया गया था.
एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस चुनाव को जीतने के पूरी कोशिश करेंगी, जिसके लिए दोनों ही पार्टियों अपनी रणनीति तैयार कर चुकीं हैं. हालांकि इस चुनाव को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा ना हो कि यह चुनाव भी हंगामा के बीच ही गुजरे. क्योंकि दिल्ली के सिविक सेंटर में सदन के अंदर कई बार हंगामा की तस्वीर देखी गई और इससे पिछली बार जब मेयर चुनाव हुआ था तो उसमें मारपीट तक की तस्वीर सामने आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -