MCD Mayor: दिल्ली में कब होगा मेयर का चुनाव और क्या होगी प्रक्रिया, जानें सब-कुछ
Delhi MCD News: पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया जब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तब LG द्वारा अनुमति दी जाएगी की किस तारीख को किस समय पहली आम सभा होनी है. उस आम सभा के लिए पीठासीन अधिकारी तय किया जाएगा.
MCD Mayor: दिल्ली में 07 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए और जो भी प्रत्याशी चुनाव जीते उनके लिए चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उसके बाद केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली में 12 जोन का गठन किया और किस जोन में कौन पार्षद आएगा यह भी तय कर दिया गया. अब इसके बाद निगम सचिव द्वारा निगम को कब गठित करना है उसके लिए एक पत्र LG को दिया जाएगा और बताएंगे कि निगम को गठित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए.
LG तय करेंगे, कब होगी पहली आम सभा
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया जब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तब LG द्वारा अनुमति दी जाएगी की किस तारीख को किस समय पहली आम सभा होनी है. उस आम सभा के लिए पीठासीन अधिकारी तय किया जाएगा. पीठासीन अधिकारी भी उपराज्यपाल द्वारा तय किया जाता है, जो वर्तमान के जीते हुए पार्षद हैं उनमें जो सबसे वरिष्ठ निगम पार्षद होंगे उनको पीठासीन अधिकारी तय किया जाएगा और पीठासीन अधिकारी सभी नए पार्षदों को सिविक सेंटर में शपथ दिलाएंगे.
एक से अधिक प्रत्याशी होने पर वोटिंग कर होगा मेयर का चुनाव
वहीं शपथ प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां मेयर का चुनाव होगा. इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली हैं और बीजेपी 104 सीटें के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनी है. इसलिए आप अपना महापौर प्रत्याशी घोषित करेगी, हालांकि BJP चाहे तो वह भी अपना महापौर प्रत्याशी घोषित कर सकती है. अगर एक पार्टी का प्रत्याशी घोषित हुआ तो उसे ही निर्विरोध मेयर चुन लिया जाएगा, लेकिन अगर दो पार्टियों का प्रत्याशी घोषित हुआ तो फिर उसके लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में जिन भी लोगो ने शपथ ली है सबको वोटिंग का अधिकार होगा और गुप्त मतदान किया जाएगा. मतदान के बाद दोनों प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट द्वारा काउंटिंग की जाएगी और जिसको ज्यादा मत प्राप्त होंगे उनको महापौर यानी मेयर घोषित कर दिया जाएगा.
Watch: दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर मदद मांगने को मजबूर, दबंग पति करता है मारपीट