Delhi News: दिल्ली को लंबे इंतजार के आखिरकार दलित कोटे से नया मेयर मिल गया. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची चुनाव जीतकर मेयर बने हैं. उन्होंने 3 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को मात दी.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ. आप के उम्मीदवार को 135 वोट मिले, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिये गये. इस प्रकार आप उम्मीदवार के पक्ष में 133 वोट पड़े, जबकि बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अप्रत्याशित रूप से 120 की जगह 130 वोट पड़े.
क्रॉस वोटिंग के कारण 10 वोट बीजेपी को अधिक मिले. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को मेयर पद पर मिली जीत के बावजूद हार बताया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली नगर निगम के मेयर पद का चुनाव जीत कर भी हार गई. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पद पर बने रहने का नैतिक आधार भी खो दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बड़ी नैतिक हार है.
जीत कर भी हार गई AAP- वीरेंद्र सचदेवा
सचदेवा ने कहा, "हम शुरू से कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल दलित विरोधी हैं. नगर निगम सदन में 10 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के दलित मेयर प्रत्याशी को वोट नहीं किया. ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी के दलित विरोध का भी परिणाम हो सकता है."
बागी पार्षद बना सकते हैं अलग पार्टी-BJP
उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता लिये बिना मेयर प्रत्याशी के विरुद्ध वोट दिया. ऐसे में साफ दिखाई देता है कि बहुत जल्द 'आप' के बागी पार्षद अलग पार्टी भी बना सकते हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक एक बात तय है आप पार्षदों ने अरविंद केजरीवाल को पहला झटका दिया है. अब बहुत जल्द कुछ विधायक भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को असली झटका फरवरी में दिल्ली की जनता देगी.
ये भी पढ़ें-
गुरुनानक जयंती पर रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने मत्था टेका, लोगों को दी बधाई