MCD Mayor Election: डॉ. शैली ओबरॉय पर एक बार AAP ने फिर जताया भरोसा! जानिए- क्यों पार्टी ने लिया यह फैसला?
Delhi Mayor Election: दिल्ली में बतौर मेयर के पद पर डॉ शैली ओबरॉय के कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है और एक बार फिर से मेयर चुनाव मैदान में उतारा है.
![MCD Mayor Election: डॉ. शैली ओबरॉय पर एक बार AAP ने फिर जताया भरोसा! जानिए- क्यों पार्टी ने लिया यह फैसला? Delhi MCD Mayor Election Dr Shelly Oberoi Aam Aadmi Party candidate in Mayor Election ANN MCD Mayor Election: डॉ. शैली ओबरॉय पर एक बार AAP ने फिर जताया भरोसा! जानिए- क्यों पार्टी ने लिया यह फैसला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/cf04ae968305678a4836aae242cb7c121681721474845489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics News: आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आम आदमी पार्टी की मेयर, डिप्टी मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसमें उन्होंने एक बार फिर से डॉक्टर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) को मेयर प्रत्याशी और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया है. एमसीडी कानून के अनुसार पांच साल में 5 मेयर का कार्यकाल होगा, जिसमें प्रथम वर्ष महिला उम्मीदवार को मेयर बनाया जाना तय है. इसी कानून के अनुसार दिल्ली एमसीडी में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया था. जिन्होंने मेयर चुनाव के 274 मतों में से 150 मत हासिल कर बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था.
वहीं लगभग 2 महीनों में दिल्ली में बतौर मेयर के पद पर डॉ शैली ओबरॉय के कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है और एक बार फिर से मेयर चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दोबारा डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. वहीं आज पार्टी द्वारा डॉक्टर शैली ओबरॉय को मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बाद इन कयासों पर मुहर भी लग गई, लेकिन पार्टी द्वारा एक बार फिर से भरोसा जताने के पीछे की खास वजह यह बताई जा रही है.
कम समय में निभाई बड़ी चुनौतियां
दिल्ली एमसीडी में इस बार परिसीमन के बाद 3 मेयर के बदले 1 मेयर द्वारा सदन चलाने का प्रावधान तय रहा. इसके बाद डॉ शैली ओबरॉय के सामने पूरे दिल्ली के बुनियादी सुविधाओं को सुधारने की अकेले जिम्मेदारी रही, लेकिन बेहद कम समय के कार्यकाल में राजधानी की स्वच्छता, जनसुनवाई , सड़क निर्माण, शिक्षा, स्कूल संबंधित सुधार कार्य पर निर्णय लेने में डॉक्टर शैली सक्षम रहीं. यानी कहा जा सकता है कि बड़ी चुनौतियां होने के बावजूद बेहद कम समय में अपने तात्कालिक निर्णय से पार्टी को प्रभावित करने में ये कामयाब रही हैं.
जनता का जीता भरोसा
बिजली से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क किनारे अनेक समस्याओं को लेकर जनता ने इनके सामने गुहार लगाई. जिस पर दिल्ली की मेयर द्वारा न केवल सुनवाई की गई बल्कि उनके समाधान के लिए विभागों व अफसरों को तुरंत निर्देशित भी किया गया. इसके बाद जनता में एक सकारात्मक संदेश भेजने में दिल्ली एमसीडी कामयाब रही और एक बार फिर से इनकी छवि ने पार्टी को अपने कार्यों से प्रभावित किया.
मंत्रियों से बेहतर तालमेल
मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय का दिल्ली सरकार के मंत्रियों से बेहतर तालमेल देखने को मिला. खासतौर पर ऊर्जा मंत्री आतिशी के साथ स्कूलों निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण जिसके बाद उन कार्यों में और गति देखने को मिली. परिणाम यह हुआ कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के इस युवा नेतृत्व पर राजधानी की जनता का अधिक भरोसा देखा जाने लगा.
एक युवा नेतृत्व के तौर पर नया भरोसा
वैसे तो डॉक्टर शैली ओबरॉय का प्रथम कार्यकाल बेहद कम समय तक रहा, लेकिन पार्टी के 2 कैबिनेट मंत्रियों के जेल जाने और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम केजरीवाल की सीबीआई से पूछताछ सहित अन्य मामलों को लेकर पार्टी के सामने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां आई. इनकी बेदाग व तेजतर्रार नेतृत्व से ना केवल दिल्ली नगर निगम के प्रति राजधानी का नजरिया बदला बल्कि पार्टी को भी एक युवा नेतृत्व के तौर पर नया भरोसा मिला है. आम आदमी पार्टी द्वारा इन्हें अगले कार्यकाल में भी मौका देकर दिल्ली एमसीडी में अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने के साथ राजधानी की जनता का भरोसा जीतने का प्रयास किया जाएगा. इसीलिए डॉक्टर शैली ओबरॉय के युवा व तेजतर्रार नेतृत्व को पार्टी आगे भी मौका देना चाहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)