MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कल यानि 24 जनवरी को होगा. इस बार पहले निर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे. उसके बाद एलजी वीके सक्सेना द्वारा नामित 10 एल्डरमैन काउंसलर को शपथ दिलाई जाएगी. इसी के साथ पहले शपथ कौन लेगा, को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी चर्चा पर भी विराम लग गया है. 6 जनवरी को पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाए जाने के कारण सदन में भारी हंगामा हुआ था. हंगामे और मारपीट की नौबत की वजह से मेयर का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया था.


एमसीडी को लेकर खास खबर ये भी है कि बैठक का एजेंडा भी आज ही सामने आ गया है. एजेंडे के मुताबिक एमसीडी बैठक के दौरान सबसे पहले निर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे. उसके बाद एल्डरमैन काउंसलर शपथ लेंगे. सभी सदस्यों द्वारा शपथ लेने के बाद मेयर और तीसरे नंबर पर डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. एमसीडी के एजेंडे में चौथे नंबर पर स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का निर्वाचन शामिल है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव भी मंगलवार को होने जा रही एमसीडी की बैठक में ही कराया जाएगा.


एमसीडी प्रशासन सतर्क 


ताजा अपडेट यह है कि कल की बैठक में 6 जनवरी की तरह हंगामे को रोकने के लिए एमसीडी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. इस बार सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के फैसले को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. छह जनवरी को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पहले एल्डरमैन को शपथ दिलाए जाने का ही विरोध करते हुए हंगामा मचाया था.


बीजेपी हमेशा जोड़-तोड़ की राजनीति करती है: आप


इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा, "सदन की कार्यवाही संविधान के नियमों के मुताबिक ही चलनी चाहिए. बीजेपी के 15 साल के कूड़े-कचरे की राजनीति से परेशान होकर दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को साफ बहुमत दिया है. दिल्ली को लोगों के मत और चुनाव परिणाम के अनुसार आप का महापौर, उप महापौर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन चुना जाएगा. बीजेपी हमेशा जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति करती है, मगर हमारे एक भी पार्षद को तोड़ नहीं पाए."


'दिल्ली पर से 3 कूड़े के पहाड़ के कलंक को खत्म करेंगे'


पवन शर्मा ने आगे कहा, "बीजेपी को 15 साल एमसीडी में भ्रष्टाचार की आदत हो गई थी, जो अब आसानी से छूट नहीं रही है. इनका यही डर है कि आम आदमी पार्टी का मेयर बन गया, तो इनके काले चिठ्ठे खुल जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली की साफ-सफाई करके दिखाएंगे. दिल्ली पर 3 कूड़े के पहाड़ के कलंक को खत्म करके दिखाएंगे.


इस वजह से हुई थी आप-बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट 


आपको बता दें कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 6 जनवरी 2023 को नवगठित एमसीडी की बैठक बुलाई गई थी. उस दिन मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए पीठासीन ने सबसे पहले शपथ ग्रहण के लिए एल्डरमैन को बुलाया था. पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर एल्डरमैन काउंसलर शपथ ले ही रहे थे कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इसे लेकर हंगामा मचा दिया. हंगामे के बीच पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन को जैसे-तैसे शपथ तो दिला दी लेकिन बाकी औपचारिकताएं पूरी नहीं कराई जा सकीं. इस बात को लेकर आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच मारपीट भी हुई थी. हंगामे को देखते हुए छह जनवरी को चुनाव स्थगित कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- 'आपा खोने के बदले आप ये बताएं, 700 स्कूलों में क्यों नहीं होती सांइस-कॉमर्स की पढ़ाई'