Delhi MCD News: दिल्ली एमसीडी नतीजे आने के बाद अब मेयर चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. यहां आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए दावा मजबूती से पेश किया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने भी कहा है कि हम विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाएंगे. निचली सदन की पहली बैठक में मेयर का चुनाव होता है, पार्षद का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है, जबकि मेयर का कार्यकाल एक वर्ष का होता है. दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दिल्ली एमसीडी में मेयर पद के लिए उम्मीदवार के पास 138 वोट होने चाहिए और सबसे अधिक इस बार आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए 134 सीट पर जीत हासिल कर ली है.


एमसीडी दफ्तर से लेकर उपराज्यपाल कार्यालय तक महत्वपूर्ण दस्तावेजों और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अन्य कार्यों को पूरा करने में लगभग 20 दिन से ज्यादा का वक्त लगेगा. कल सोमवार से मेयर चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए संभवत माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मेयर का चुनाव हो सकता है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि उपराज्यपाल से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी के भी कुछ नेताओं के उपराज्यपाल से मुलाकात करने की भी संभावना जताई जा रही है.


AAP को सता रहा विधायकों के खरीदे जाने का डर
दिल्ली नगर निगम मतगणना के ठीक बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों से संबोधित करने के दौरान अपने पार्षदों में सेंधमारी का डर जताया था. वहीं अब नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी को नसीहत दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप को खरीदने की कोशिश की जाएगी और आप इसकी रिकॉर्डिंग कर लेना. वो आपको 10 से 50 लाख में खरीदने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि आप में से कोई बिकेगा नहीं, इन्हें एक्सपोज करना जरूरी है. हमने ईमानदारी से काम किया है इसलिए इनके सारे साजिश के बाद भी हमें कोई बेईमान नहीं मानता है. इसके अलावा पार्टी ने चार वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली के 3-3 जोन की जिम्मेदारी दी है. ये लोग अपने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे, जिसमें विधायक आतिशी, प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक व आदिल शामिल हैं.



Delhi Crime: गोदामों में सेंधमारी करने वाले बिहार के गैंग का खुलासा, लाखों के सामान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार