MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव के नतीजों को आए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है, लेकिन अब तक एमसीडी का गठन नहीं हो पाया है. 6 जनवरी को मेयर, उपमेयर सहित स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के लिए चुनाव होना था, लेकिन सदन में हुए हंगामे की वजह से दिल्ली को अब तक मेयर नहीं मिल पाया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उपराज्यपाल के बीच जारी खींचतान पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कुछ तारीखों का सुझाव भी दिया था.


उपराज्यपाल ने मेयर-उपमेयर का चुनाव कराने के आग्रह पर तारीख 24 जनवरी तय कर दी, लेकिन कल होने जा रहा मेयर चुनाव और शपथ ग्रहण के शांतिपूर्वक होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. आम आदमी पार्टी को कुछ बिंदुओं पर एतराज है, इसलिए एक बार फिर कल सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है. मनोनीत किए गए सदस्यों से वोटिंग कराने पर आप को आपत्ति है. आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग नहीं करने देगी.


स्टैंडिंग कमिटी पर कब्जा जमाने की लड़ाई!


आम आदमी पार्टी पार्षद ने बताया कि अभी तक एमसीडी के इतिहास में मनोनीत सदस्यों ने कभी वोटिंग नहीं की. उन्होंने बताया कि लड़ाई स्टैंडिंग कमिटी पर कब्जा जमाने की है. छह सदस्यीय कमिटी में चार सीटों के लिए आप ने नामांकन किया है और तीन सीटों के लिए बीजेपी ने दावा ठोका है. आम आदमी पार्टी को जीत का भरोसा है, लेकिन मनोनीत सदस्यों की वोटिंग से गणित बिगड़ सकता है, इसलिए आप को मनोनीत सदस्यों से वोटिंग कराने पर आपत्ति है.


'आप' ने लगाया बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग का आरोप 


आप ने बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि कांग्रेस पार्षद को शपथ ग्रहण कराए बिना हज कमेटी का सदस्य बनाया गया है. गलत तरीके से कांग्रेस को पाले में करने के लिए किया गया है. आप ने कहा है कि ओखला से कांग्रेस नेता आसिफ खान की बेटी को जोन चेयरमैन बनाने की पेशकश की गई है. इसी लालच की वजह से कांग्रेस वोटिंग में हिस्सा नहीं लेकर वॉक आउट कर गयी और शायद फिर कर सकती है. 


6 जनवरी को एमसीडी सदन में हो गया था हंगामा


आपको बता दें कि 6 जनवरी को उपराज्यपाल ने 10 सदस्यों को मनोनीत किया था. 4 सदस्यों का शपथ ग्रहण के बाद हंगामा खड़ा हो जाने की वजह से एमसीडी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया. लंबी खींच तान के बाद कल फिर चुनाव होने जा रहा है. आप ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उपराज्यपाल से तनातनी के बीच कल मेयर चुनाव कैसे होता है.


यह भी पढ़ें- Delhi MCD Mayor Election: इस बार निर्वाचित पार्षद पहले लेंगे शपथ, जानें MCD के एजेंडे में और क्या है शामिल?