Delhi News: दिल्ली में बीते छह महीने से नगर निगम (MCD) के मेयर पद का चुनाव लंबित है. अब ऐसी जानकारी आ रही है कि चुनाव अगले महीने कराए जाएंगे जब नए सत्र की शुरुआत होगी. वहीं, मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सोमवार को मौजूदा सत्र स्थगित कर दिया. सदन की कार्यवाही के लिए जैसे ही शैली ओबेरॉय आईं विपक्षी पार्टी के पार्षद नारेबाजी करने लगे. वे प्रदूषण और मेयर चुनाव में हो रही देरी पर नारेबाजी कर रहे थे.
पार्षदों ने मेयर चुनाव कराए जाने की मांग की. जो कि तीसरे टर्म में दलित प्रत्याशी के लिए आरक्षित है. यह चुनाव अप्रैल में ही कराए जाने थे लेकिन अब तक नहीं कराए गए हैं. उधर, हंगामे के बीच शैली ओबेरॉय ने कहा कि अगले महीने के सत्र में चुनाव कराए जाएंगे. इसलिए अभी जिन मुद्दों पर चर्चा की जानी है उस पर फोकस कीजिए.
आतिशी के सीएम बनने के बाद चुनाव की थी उम्मीद
दिल्ली में मेयर चुनाव कई महीने पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन अलग-अलग कारणों से यह चुनाव टल रहा है. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने वाली फाइल अटक गई थी. मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से मेयर का चुनाव कराने को लेकर निर्णय लिया गया.
ब्राजील में मेयर कॉन्फ्रेंस का भी उठा मुद्दा
हालांकि अभी तक मेयर की तरफ से इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. सोमवार को सदन की बैठक को स्थगित करने से पहले मेयर ने इस बात का जिक्र जरूर किया है कि अगली बैठक में चुनाव होगा. ब्राज़ील में मेयर कॉन्फ्रेंस होनी है जिनको मुद्दा बनाकर बीजेपी की तरफ से कहा गया कि मेयर ब्राज़ील जाना चाहती है यही वजह है कि वह पहले चुनाव नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दिवाली पर पटाखा छोड़ने वालों की खैर नहीं, मंत्री ने LG को चिट्टी लिख की ये मांग