Delhi Latest News: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने एमएलए-एलएडी फंड पर चर्चा की. निगम अधिकारियों को 12 जून के विकास कार्य और परियोजनाओं को दिसंबर से पहले पूरा करने का आदेश मिला. मेयर ने बताया कि सभी विकास कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी. प्रगति की स्टेटस रिपोर्ट मेयर को दी जाए.
हर साल विधायकों को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एमएलएएलएडी) फंड मिलता है. फंड का इस्तेमाल कर विधायक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का काम करते हैं. बैठक में निगम के 12 जोन में एमएलए फंड से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया है.
एमएलए एलएडी फंड पर मेयर ने की चर्चा
मुख्य कार्य जैसे सड़कों-गलियों का निर्माण और मरम्मत, नालों को ढंकना, स्ट्रीट लाइट, पार्कों की बाउंड्री वॉल के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में मौजूद विधायकों ने निर्वाचन क्षेत्रों में लंबित परियोजनाओं से मेयर को अवगत कराया. बैठक में निगम अधिकारियों ने भी संबंधित जोन के कार्यों की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की.
निगम अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
उन्होंने अब तक के पूरे हो चुके विकास कार्य और लंबित परियोजनाओं की मेयर को जानकारी दी. मेयर ने शेष परियोजनाओं के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'दिल्ली वालों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं'
मेयर ने कहा कि दिल्ली में लोगों को को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है. इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना आम आदमी पार्टी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में होगी इतने पदों पर भर्ती, HC के निर्देश पर LG ने दी हरी झंडी