MCD Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा हॉस्पिटल में पावर शटडाउन के दौरान बिजली बैकअप न होने के कारण टॉर्च की रोशनी में महिला का डिलीवरी करने और नवजात की मौत पर सियासी घमासान की स्थिति है. कांग्रेस और बीजेपी में दिल्ली सरकार और एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला बोल दिया है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद से एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय एक्शन मोड में दिखाई ​दे रही हैं. 


उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया है कि एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि 22 अगस्त 2024 को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में नियोजित शटडाउन के दौरान बिजली बैकअप न होने के कारण दुर्भाग्य से एक नवजात की मृत्यु हुई है. 






आप इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं और इसके दोषियों का पता लगाएं. ताकि इस लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना संभव हो सके. 


चरमराई दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था - देवेंद्र यादव


एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय के इस आदेश से पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से विफल हो चुकी है. दिल्ली नगर निगम के कस्तूरबा हॉस्पिटल में टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी की घटना और नवजात की मौत ने आप सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है.


देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि नवजात की मौत कस्तूरबा अस्पताल में बिजली नहीं होने की वजह से हुई है. एक गर्भवती महिला की डिलिवरी टॉर्च की रोशनी में की गई, जिसके बाद नवजात शिशु की मौत से परिवार पूरी तरह से सदमे है. 


पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग 


उन्होंने कहा निगम अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत के लिए सीधे तौर पर दिल्ली की मेयर और सरकार के स्वस्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाले अरविंद केजरीवाल की दोनों सरकारों की जमीनी हालत बदहाल हो चुकी है. नवजात की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सार्वजनिक तौर पर परिवार को मुआवजे की घोषणा करे.


दिल्ली में सीवर संकट पर घमासान, मनीष सिसोदिया बोले- 'इसे जान बूझकर बनाया जा रहा मुद्दा'