Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय अपने पिछले अल्पावधि कार्यकाल के दौरान जिस तरह एक्शन मोड़ में नजर आ रही थीं, उसे उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में भी जारी रखा है. वे लगातार निगम के कार्यों और जन समास्याओं के निवारण के लिए किए गए उपायों का जायजा ले कर उसे सकारात्मक रूप से प्रभावी बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली को 'कचड़ा मुक्त दिल्ली' बनाने का लक्ष्य तय कर के मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई है.


मेयर ने झाड़ू लगाकर दिया संदेश


इस मेगा सफाई अभियान को 'अब दिल्ली साफ होगी' नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत दिल्ली को स्वच्छ और कचड़ा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम में सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर सफाई की शुरुआत की गई है. जिसका जायजा लेने के लिए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने नजफगढ के वार्ड-123, डाबड़ी वार्ड-117 और सागरपुर वार्ड-118 का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों और पार्कों में की गई सफाई का मुआयना किया. वहीं उन्होंने स्थानीय पार्षद और क्षेत्रीय विधायक के साथ इस मेगा सफाई अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगा कर लोगों को सफाई का संदेश भी दिया. इस मौके पर मेयर ने कहा कि "दिल्ली नगर निगम ने अगले कुछ हफ्तों के लिए एक मेगा सफाई अभियान 'अब दिल्ली साफ होगी' शुरू किया है. हमने ‘कचरा मुक्त दिल्ली’ का लक्ष्य तय किया है. हमारा उद्देश्य प्रत्येक वार्ड की आंतरिक और बाहरी सड़कों को कचरे से छुटकारा दिलाना है."



डार्क स्पॉट्स को किया जाएगा रोशन


वहीं लोगों द्वारा डार्क स्पॉट्स की शिकायत और उस वजह से सुरक्षा को लेकर उत्पन्न होने वाले खतरे को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कहा की जल्दी ही वार्ड की सभी प्रमुख सड़कों और विशिष्ट डार्क स्पॉटस पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. मेयर ने दिल्ली सरकार से मिले सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि,दिल्ली के विधायक हों या एमसीडी के पार्षद, हम सभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को साकार करने के लिए एक टीम के रूप में मिल कर जमीनी स्तर पर काम करेंगे.


अतिक्रमण पर मेयर ने जताई नाराजगी


सफाई अभियान के कार्यों का जायजा लेने के दौरान मेयर ने डाबड़ी के बारात घर को एसीयुक्त करने की घोषणा की. वहीं उन्होंने डाबड़ी स्थित छठ घाट का भी निरीक्षण किया. नवंबर में होने वाली छठ पूजा को देखते हुए उन्होंने इससे पहले तक क्षेत्र में जीर्णोद्धार और सफाई कार्य को समाप्त कर लेने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को छठ पार्क में बाड़ लगाने और लाइटों की व्यवस्था के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने इलाके में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को लेकर नाराजगी भी जाहिर की और अधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.