Delhi Monsoon News: मॉनसून में जलभराव से निपटने के लिए तैयारी शुरू, मेयर ने दिया 15 जून तक नालों की सफाई का निर्देश
15 जून तक नालों की सफाई पूरा करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जलभराव वाले स्थानों पर स्थायी-अस्थायी वाटर पंप लगाने और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी करने के भी निर्देश दिए
![Delhi Monsoon News: मॉनसून में जलभराव से निपटने के लिए तैयारी शुरू, मेयर ने दिया 15 जून तक नालों की सफाई का निर्देश delhi mcd news Dealing with water logging in monsoon, Mayor instructed to clean drains by June 15 ann Delhi Monsoon News: मॉनसून में जलभराव से निपटने के लिए तैयारी शुरू, मेयर ने दिया 15 जून तक नालों की सफाई का निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/8a2e787802dc301d98805b8ec4ffa6b21685931056475369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather News: अगले कुछ दिनों में देश मे मॉनसून दस्तक देने वाली है, जिसे देखते हुए मॉनसून से पहले नालों की सफाई सुनिश्चित करने और जलभराव को रोकने के लिए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में निगम के साथ ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली विकास प्राधिकर (डीडीए), सिंचाई एवं बाढ़ विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
जलभराव से बचाने, साप्ताहिक स्तर पर प्रगति रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
बैठक में मेयर ने सभी अधिकरियों को 15 जून तक नालों की सफाई पूरा करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जलभराव वाले स्थानों पर स्थायी-अस्थायी वाटर पंप लगाने और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, दिल्ली के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए साप्ताहिक स्तर पर अधिकारी प्रगति रिपोर्ट जमा कराएं.
Delhi Temperature: दिल्ली में आज से फिर झुलसा देने वाली गर्मी की मार, जानें कैसा रहेगा मौसम
15 जून तक नालों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश
मेयर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में नालों से गाद निकाले जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करना और जलभराव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा करना था. उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 जून तक नालों की सफाई होने के बाद वह नालों का औचक निरीक्षण करेंगी. रानी खेड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने ऐसे जलभराव वाले स्थानों पर स्थायी व अस्थायी वाटर पंप लगाने को कहा.
एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किये जाएं
उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर हमेशा ही जलभराव की स्थिति बनी रहती है, वहां पर स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए. इससे हम दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्या से बचा सकते हैं. उन्होंने एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित किये जाने पर जोर दिया साथ ही यह भी कहा कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में जलभराव रोकने के लिए जोनल स्तर पर संवाद की प्रक्रिया स्थापित की जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)