Delhi Politics News: दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने आम आदमी पार्टी ( AAP MLA ) के 14 विधायकों की सूची दिल्ली नगर निगम ( MCD ) में मनोनीत करने के लिए जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के जरिए दी गई है. इसके साथ की दिल्ली नगर निगम के मेयर पद चुनाव की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने मेयर चुनाव से पहले आप विधायकों को मनोनीत करने का फैसला भाजपा तकनीकी प्रावधानों का लाभ उठाने से रोकने के लिए लिया है.


ये हैं MCD में मनोनीत होने वाले विधायक
आप के जिन विधायकों ( AAP MLA ) को एमसीडी ( MCD ) के लिए मनोनीत किया गया है उनमें आतिशी (कालकाजी), अखिलेश पति त्रिपाठी (मॉडल टाउन), दिनेश मोहनिया (संगम विहार), दुर्गेश कुमार (राजिंदर नगर), गुलाब सिंह (मटियाला), जरनैल सिंह (तिलक नगर) और मोहिंदर गोयल (रिठाला) का नाम शामिल है। इसके अलावा प्रमिला टोकस को आरके पुरम, राजकुमारी ढिल्लों को हरी नगर, राजेश गुप्ता को वजीरपुर, ऋतुराज गोविंद को किराड़ी, संजीव झा को बुराड़ी, विनय मिश्रा को द्वारका और अनिल कुमार बाजपेई को गांधी नगर से मनोनीत किया गया है.


AAP की ओर से मेयर के लिए शैली का नाम तय 
एक दिन पहले आप ने एमसीडी (Delhi Municipal Corporation) के मेयर पद के लिए नाम का ऐलान कर दिया था. आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) का नाम मेयर पद के लिए तय किया है. वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) होंगे. स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के लिए आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी होंगी. 


6 जनवरी को होगा मेयर पद के लिए मतदान 
इससे पहले यानि गुरुवार को आप ( AAP ) की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई. इस बैठक में मेयर पद के नाम पर मुहर लगा. दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है. इससे पहले हाल ही में दिल्ली ( Delhi ) के एलजी वीके सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है. इसके बाद दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि एमसीडी के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के 11 बजे होगी.


यह भी पढ़ें: Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद सिविक सेंटर में होगा मुख्यालय, जानें- क्यों चुनी गई यह जगह