Delhi MCD मेयर ने इन कर्मचारियों पर बनाया एक्शन का मन, शैली ओबेरॉय बोलीं- 'बर्दाश्त नहीं करेंगे'
Delhi MCD महापौर ने यह कदम स्थानीय पार्षदों की ओर से उनके बरक्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव, शिक्षण कर्मचारियों की कमी की शिकायतें मिलने के बाद उठाया है.
Delhi MCD News: दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे “कर्मचारियों की सूची” तैयार करें जो जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को “जानबूझकर पूरा नहीं कर रहे हैं’’. महापौर कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कार्यालय द्वारा जारी बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया है कि जवाबदेही और प्रदर्शन में सुधार के लिए ऐसे कर्मचारियों की एक सूची तैयार की जा रही है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महापौर ने यह कदम स्थानीय पार्षदों की ओर से उनके बरक्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव, शिक्षण कर्मचारियों की कमी और पार्कों के खराब रखरखाव के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया है.
बयान में कहा गया है कि महापौर ने क्षेत्राधिकारियों को “उन कर्मचारियों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो जानबूझकर जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करते हैं.”
नगर निगम में चुनाव की तैयारियां शुरू
Delhi MCD Mayor का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक बार फिर नगर निगम में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली नगर निगम के महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को एक अहम बैठक होगी. एमसीडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस आशय की अधिसूचना बुधवार को जारी की गई.
अधिकारी ने कहा, ‘‘महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल को समाप्त होगी और दिल्ली नगर निगम की आम बैठक 26 अप्रैल को होनी है.’’
26 अप्रैल को बुलाई गई बैठक
वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद दिल्ली को नया महापौर मिलता है. आधिकारिक सूत्रों ने तीन अप्रैल को कहा था कि नए महापौर के चुने जाने तक शैली ओबेरॉय ही यह पद संभालेंगी. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘शहर के महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है. ’
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा, ‘महापौर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नियमानुसार एमसीडी की पहली बैठक में नए महापौर का चुनाव होना है. और, इसी तरह एक उपमहापौर भी चुना जाएगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने के बाद 26 अप्रैल को होने वाली बैठक, नए वित्तीय वर्ष में पहली बैठक होगी.’