Delhi News: राजधानी दिल्ली में कई बाजार अपने व्यवसाय और खास प्रकार की वस्तुओं के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. इन्हीं सभी मार्केट में एक है दिल्ली का चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk market). मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चौक के लगभग 2000 से अधिक दुकानदारों को एमसीडी (Delhi MCD) द्वारा बकाया चार्ज और पार्किंग को लेकर नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद वे इस समस्या से निजात के लिए दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय (Delhi Mayor Dr Shelly Oberoi) से गुहार लगाने के लिए पहुंचे. मेयर द्वारा उनके दुकानों के सीलिंग पर रोक लगाए जाने का आश्वासन दिया गया और बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय को जारी रखने का भरोसा भी दिया गया है.


48 घंटे में भुगतान करने का आदेश
दिल्ली के सबसे चर्चित चांदनी चौक के 2000 से अधिक दुकानदारों को एमसीडी अफसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है. इसमें बकाया धनराशि और पार्किंग चार्ज जैसे कारण बताए जा रहे हैं और उन्हें 48 घंटे के अंदर इसका भुगतान करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद दुकानदारों का एक समूह दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय से मुलाकात करने पहुंचा.  नवनिर्वाचित मेयर द्वारा दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि सीलिंग पर रोक लगाई जाएगी और जो नोटिस भेजा गया है उसे भी जल्द से जल्द रद्द कर दिया जाएगा.


दुकान को सील करने की चेतावनी
एमसीडी अफसर द्वारा कहा गया है कि, जिन दुकानदारों ने अब तक कन्वर्जन और पार्किंग चार्ज का भुगतान नहीं किया है उनके दुकानों को सील किया जाएगा. इसके बाद से इसे लेकर चांदनी चौक के यह दुकानदार काफी चिंतित थे, लेकिन अब देखना होगा कि क्या मेयर के इस आश्वासन के बाद उनके दुकानों पर होने वाली कार्रवाई रूकती है या फिर आगे आने वाले समय में उनकी परेशानियां और बढ़ती हैं.


Delhi Budget 2023 Live: ₹78,800 करोड़ का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत, 2 साल में कूड़े के पहाड़ खत्म, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान