Delhi Fire: दिल्ली में एमसीडी ऑफिस के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Fire inn Delhi: फ्रायर ब्रिगेड के मुताबिक, दिल्ली के एमसीडी दफ्तर के कबाड़ गोदाम में मंगलवार शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली. शाम 6.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
Delhi News: दिल्ली के केशव पुरम क्षेत्र में एमसीडी ऑफिस के कबाड़ गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दमकल अधिकारियों के मुताबिक शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की आठ से नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि आग एमसीडी कार्यालय के गोदाम में पड़े कबाड़ में लगी.
अधिकारियों ने बताया कि शाम छह बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच, एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच जारी है. गोदाम में किस तरह का सामान रखे होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि वहां क्या रखा था. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी पारस कुमार ने बताया, "MCD ऑफिस में आग लगी थी. आग को बुझा दिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1414 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 5.97 फीसदी
गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में आग लगने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. हाल ही में भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लग गई थी. 26 अप्रैल को वहां आग लग गई थी. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर भराव क्षेत्र में इस साल आग लगने की तीन घटनाएं सामने आयी, जिसमें से एक घटना 28 मार्च की है जब 50 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया था.
Power Crisis: दिल्ली मेट्रो के संचलान में कितनी बिजली खर्च होती है, अगर 'ब्लैकआउट' हुआ तो क्या होगा?