Delhi News: नॉर्थ दिल्ली में 14000 गाड़ियां हो सकेंगी पार्क, पार्किंग के लिए एमसीडी ने बनाया मास्टर प्लान
MCD Parking: नॉर्थ एमसीडी ने इस पार्किंग की सुविधा के लिए 19 जगहों का चयन किया है. इसमें मेट्रो की लाइन पर 6 पार्किंग बनाने का प्लान तैयार किया गया है.
![Delhi News: नॉर्थ दिल्ली में 14000 गाड़ियां हो सकेंगी पार्क, पार्किंग के लिए एमसीडी ने बनाया मास्टर प्लान delhi MCD plans to make 19 parking stations across city for vehicles to avoid parking issue ANN Delhi News: नॉर्थ दिल्ली में 14000 गाड़ियां हो सकेंगी पार्क, पार्किंग के लिए एमसीडी ने बनाया मास्टर प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/b9bc4563fba475161846ec136b23180f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली एक घनी आबादी वाला शहर है, ज्यादा आबादी होने की वजह से यहां लोगों को जाम की समस्या आए दिन सताती रहती है. लोगों को जाम और पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब दिल्ली में 19 जगहों पर 14000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी. नॉर्थ एमसीडी ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. कुछ जगहों पर आने वाले 2 या 3 महीने में पार्किंग की शुरुआत भी हो जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर तो पार्किंग की सुविधा फौरन दे दी जाएगी.
कहां बनाई जाएगी पार्किंग
नॉर्थ एमसीडी ने इस पार्किंग की सुविधा के लिए 19 जगहों का चयन किया है, जिसकी जानकारी देते हुए नार्थ एमसीडी के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने एबीपी न्यूज को बताया कि मेट्रो की लाइन पर 6 पार्किंग बनाने का प्लान तैयार किया गया है, जिसमें ग्रीन लाइन, मैजंटा लाइन और पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो लाइन में मादीपुर मेट्रो स्टेशन, उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन, पंजाबी बाग, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मुंडका मेट्रो स्टेशन, इसके साथ ही प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग बनाई जाएगी. वहीं कुछ जगहों पर पार्किंग बनाने का काम शुरू भी हो चुका है और अगले ही महीने में एक पार्किंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. अगर पीतमपुरा की बात की जाए तो वहां 500 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है और जल्द ही यह पार्किंग तैयार होने वाली है.
पुरानी दिल्ली में होगी सबसे बड़ी पार्किंग
पूर्व मेयर ने बताया कि पुरानी दिल्ली में सबसे बड़ी पार्किंग तैयार की जाएगी, 2 जगहों पर यह पार्किंग बनाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक के पास गांधी मैदान में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही है जिसमें तकरीबन 2,338 गाड़िया पार्क हो सकेंगी, और इसका काम भी जल्द पूरा होने वाला है, वहीं पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के पास ईदगाह में भी पार्किंग बनाई जा रही है जिसमें 3150 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी. पुरानी दिल्ली में यह दोनों पार्किंग बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि पुरानी दिल्ली में संकरी गलियां होने की वजह से लोगों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है, वहीं इस तरह की बड़ी पार्किंग बन जाने से व्यापारियों को और वहां सामान खरीदने जाने वाले लोगों को भी काफी राहत होगी.
यह भी पढ़ें-
Delhi New Guidelines: दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश, जानें और क्या -क्या पाबंदियां लगीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)