Delhi MCD Election: दिल्ली चुनावों की तारीख का एलान ना होने के मुद्दे पर कल BJP मुख्यालय घेरेगी AAP
Delhi MCD Polls 2022: दिल्ली में तीन नगर निगमों के चुनावों की तारीखों का एलान ना होने के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय का घेराव करेगी.
Delhi MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन नगर निगमों के चुनावों की तारीखों का एलान ना होने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (Aam Aaadmi Party) सोमवार सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली मुख्यालय का घेराव करेगी.
AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग को डरा धमकाकर एमसीडी चुनाव को टाला जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव हों और दिल्ली की जनता फैसला करे .
BJP पर लगाया गंभीर आरोप
दुर्गेश पाठक ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह लगता है कि वह दिल्ली में कुछ भी कर लेंगे और उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता है. एमसीडी प्रभारी ने दावा किया कि, "जब साल 2013 में पहली बार हमारी सरकार बनी थी, उसके बाद 49 दिनों बाद सरकार गिर गई थी. पता नहीं कितने दिनों तक बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव नहीं कराए तब हमारे कार्यकर्ताओं ने जनता को एकजुट कर बीजेपी का अहंकार तोड़ा."
उन्होंने आरोप लगाया कि 15 सालों में एमसीडी को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. अब एमसीडी में कुछ भी नहीं बचा है. आज एमसीडी कंगाल हो गई है. दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि आज स्थिति ऐसी है कि एमसीडी के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: डॉ. बीआर अंबेडकर जीवन पर आधारित म्यूजिकल फेस्टिवल में शुरू, ये रहा खास कार्यक्रम
Delhi News: दिल्ली की जनता को CM केजरीवाल का तोहफा, निजी लैब में 450 तरह की जांच होंगी FREE