केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगाये गए आरोपों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाये हैं कि सात सालों में निगमों का करोड़ों रुपया रोककर रखा है. 


इस पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव रुकवाने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कुछ कारण दिए हैं, उनका कहना है कि दिल्ली सरकार नगर निगम को पैसा नहीं देती है इसलिए चुनाव रुकवा दिए. ये बात  झूठ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगम को पूरा पैसा देती है. लेकिन नगर निगम में बीजेपी ने इतना भ्रष्टाचार फैला रखा है, जिसके कारण नगर निगम के पास पैसा नहीं है, ये आपको स्वीकार करना होगा.



Delhi में इन लोकेशन पर फ्री में वीकेंड का उठा सकते हैं मजा, अभी बना लें अपनों के साथ प्लान


मनीष सिसोदिया ने कहा  ''मैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी से तीन बातें कहना चाहता हूं कि  कांग्रेसियों की तरह रोना बंद करो, ये तो कांग्रेसियों की आदत है। जितने दिन आपके पास बचे हैं तो हिम्मत से नगर निगम चलाओ''.



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल दिल्ली के लोगों ने भाजपा को मौका देकर देखा तब आपकी सरकार ने कोई काम नहीं किया और जब आपकी सरकार को जनता हटाने का मन बना चुकी है और अरविंद केजरीवाल को MCD में देखना चाहती है तो आप रो रहे हैं कि पैसे नहीं दिए.



बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था ''क्या केजरीवाल जी ये जवाब देंगे कि क्यों उन्होंने दिल्ली में सफाई कर्मी और सफाई व्यवस्था के फंड को निगम की परिधि में रोक के रखा है. दिल्ली में जिन पार्क में बच्चे खेलने के इच्छुक हैं, उन पार्कों की मेंटिनेंस का पैसा क्यों केजरीवाल जी रोक कर बैठे हैं.'' 


उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल ने लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई नगर निगम को 13,000 करोड़ रुपये से वंचित करके दिल्ली के लोगों की मुसीबत को बढ़ाई. 


इसे भी पढे़ें:


Railway News: ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब सफर के दौरान कंबल और चादर देने पर हुआ ये फैसला