Delhi News: दिल्ली में तीनों लैंडफिल की सफाई के लिए 1,847 करोड़ की आवश्यकता, गाजीपुर पर खर्च होंगे 677 करोड़ रुपये
दिल्ली एमसीडी के अनुसार शहर के तीनों भलस्वा, ओखला और गाजीपुर लैंडफिल को साफ करने के लिए 1,847 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.
![Delhi News: दिल्ली में तीनों लैंडफिल की सफाई के लिए 1,847 करोड़ की आवश्यकता, गाजीपुर पर खर्च होंगे 677 करोड़ रुपये Delhi MCD report said 1,847 crore will be needed to clear the three landfill Bhalswa, Okhla and Ghazipur Delhi News: दिल्ली में तीनों लैंडफिल की सफाई के लिए 1,847 करोड़ की आवश्यकता, गाजीपुर पर खर्च होंगे 677 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/d6e4e694d8306102df83c8f997a138cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के अुसार दिल्ली के तीनों लैंडफिल को साफ करने के लिए 1,847 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. दिल्ली एमसीडी के 1,847 करोड़ रुपये से एमसीडी तीनों लैंडफिल के कचरे को हटाएगी क्योंकि इसके लिए काफी समय से काम चल रहा है. उत्तर एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह ही केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को लैंडफिल की सफाई के लिए अनुमान प्रस्तुत किया गया है.
एमसीडी की इस अनुमान रिपोर्ट के अनुसार नगर निकायों का मानना है कि भलस्वा लैंडफिल को साफ करने में 805 करोड़ रुपये खर्च होंगे, गाजीपुर लैंडफिल के लिए 677 करोड़ और ओखला लैंडफिल की सफाई के लिए 365 करोड़ खर्च होंगे.
साल 2019 में जुलाई में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कचरे को साफ करने के लिए तीन लैंडफिल पर जैव-खनन का निर्देश दिया था. जिसका काम सितंबर-अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ था, इस दौरान कुल 280 लाख टन में से 42 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे को हटा दिया गया. एनजीटी के अनुसार इस परियोजना पर 250 करोड़ रुपये की लागत आने वाली थी, जिसके लिए दिल्ली सरकार से 125 करोड़, ईडीएमसी से 40 करोड़, उत्तरी एमसीडी से 30 करोड़ और 15 करोड़ के योगदान के साथ एक एस्क्रो खाता खोला गया था.
दिल्ली के नए आर्थिक सर्वेक्षण (2021-22) के अनुसार दिल्ली में प्रतिदिन 11,119 मीट्रिक टन से अधिक कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से 6,473 टन प्रतिदिन लैंडफिल में डाला जाता है. केंद्र सरकार ने 11 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के दूसरे चरण के तहत दिल्ली में पुराने कचरे की सफाई के लिए 776 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसमें से 174 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)