Delhi MCD Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद, जिस दिन का बेसब्री से लोगों खास तौर पर पार्टी और प्रत्यशियों को इंतजार था. आज वो दिन आ गया है, और सुबह से शुरू हुई वोटों की गिनती में लगातार आम आदमी पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है. जिससे कि इस बार ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आप की झाड़ू बीजेपी का सफाया करने में कामयाब हो जाएगी.
वोटों की गिनती है जारी
इस बीच, दिल्ली के तमाम काउंटिंग सेंटरों पर वोटों की गिनती जारी है. इसी क्रम में आज सुबह से द्वारका सेक्टर 17 के काउंसलिंग सेंटर पर पुलिस की तैनाती थी. बैरिकेड लगाकर के रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था और वहां पर दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया काउंटिंग सेंटर से रिजल्ट आने शुरू हो गए और उसके बाद इस काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीर बदलती नजर आने लगी.
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने दर्ज की जीत
ढोल नगाड़े बज रहे हैं लोग उस पर थिरक रहे हैं, क्योंकि यहां पर जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मोहन गार्डन वार्ड नंबर 113 से जीत दर्ज की है. उनके समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए हैं, झूम रहे हैं, नाच रहे हैं और ढोल बजाकर खुशियां मना रहे हैं.
सुरेंद्र कौशिक बोले- यह उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी जीत
जीतने के बाद आप प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह जीत उनके साथ-साथ उनके विधायक और उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है. जो वादे केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े को हटाने को लेकर किया था, वह पूरा जरूर करेंगे और अपने इलाके को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की भरसक कोशिश करेंगे.
बता दें कि एमसीडी चुनाव की गिनती से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक नारा दिया था. आप का नारा था कि 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'. बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबित आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे चल रही है. इस चुनाव में सबसे खराब हालत कांग्रेस की हुई.