Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election) को लेकर वोटों की गिनती जारी है, लेकिन अब तक के नतीजों की बात की जाए तो इस वक्त आम आदमी पार्टी चुनाव में सबसे आगे चल रही है. वहीं बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा तो है लेकिन सीटें कम हुई हैं. इसके अलावा कांग्रेस इस वक्त चुनावी मैदान में पिछड़ गई है. यह कोई पहली बार नहीं है कि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कई बार कांग्रेस हार का सामना कर चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस 2007 और 2012 में एमसीडी का चुनाव हार गई थी. इसके बाद 2017 में कांग्रेस को सिर्फ 31 सीटों पर जीत मिली थी. 


2022 के चुनावों में इतनी सीटों पर सिमटी कांग्रेस 
2022 चुनावों में कांग्रेस को चौतरफा मार का सामना करना पड़ा है. इन चुनावों में कांग्रेस एक बार फिर अपना इतिहास दोहराते हुए हार का सामना कर रही है. यहां चुनावों में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हुआ है तो वो कांग्रेस ही है. वहीं आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहरा रही है. इसी के साथ बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर है. अगर अब तक के रुझानों की बात की जाए तो बीजेपी ने 105 सीटें हासिल की है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 133 सीटें हासिल की हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 8 सीटें हासिल की हैं. यहां कांग्रेस का वोट शेयर पिछले चुनावों के मुकाबले बहुत कम है. 


2017 के चुनावों में ये रहे हालात
2017 के नगर निगम चुनावों में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इन नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने उत्तरी दिल्ली में 16 सीटें, दक्षिणी दिल्ली में 12 सीटें और पूर्वी दिल्ली में 3 सीटें हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 2017 के चुनावों में बंपर जीत हासिल की थी. उत्तरी दिल्ली में बीजेपी ने 64 सीटें हासिल की थी तो दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी को 70 सीटें मिली थी. इसी के साथ अगर पूर्वी दिल्ली की बात करें तो बीजेपी ने 47 सीटें प्राप्त की थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में दूसरा नंबर हासिल किया था. आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 21, 16 और 12 सीटें हासिल की थी. 


2012 के चुनावों में हासिल की थी इतनी सीट 
अगर 2012 के चुनावों की बात करें तो इन नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने उत्तरी दिल्ली में 29 सीटें, दक्षिणी दिल्ली में 29 सीटें और पूर्वी दिल्ली में 19 सीटें हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 59 सीटें हासिल की थी तो दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी. इसी के साथ अगर पूर्वी दिल्ली की बात करें तो बीजेपी ने 35 सीटें प्राप्त की थी. 


वहीं अगर अब तक के नतीजों पर गौर फरमाया जाए तो आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. इसी के साथ 2022 के चुनावों में वोट शेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिल रहा है, जो 2017 के नतीजों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हालांकि इस बार बीजेपी का वोट शेयर बढ़ गया है, लेकिन सीटें कम हो गई हैं. इसके अलावा यह तो जगजाहिर है कि कांग्रेस की इस वक्त क्या हालत बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:-


MCD Election Result 2022: MCD के नतीजों पर भगवंत मान का रिएक्शन, कहा- जनता ने BJP के शासन को उखाड़ फेंका