Delhi MCD Results 2022: एक्जिट पोल के नतीजों में जहां आम आदमी पार्टी को एक बड़ी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा था, वहीं आज आ रहे एमसीडी नतीजों में पासा पलटता हुआ दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी लगभग 25 से 30 सीटों से आम आदमी पार्टी से आगे निकलती दिखाई दे रही है. जहां कल देर रात तक आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जीत के जश्न की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. वहीं अब बीजेपी दफ्तर में ज्यादा चहल कदमी देखने को मिल रही है.
बीएल संतोष पहुंचे दिल्ली बीजेपी दफ्तर
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है, लेकिन शुरुआती रुझान में बड़ा पलटवार होते हुए अब बीजेपी बढ़त बना रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और कई राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दिल्ली दफ्तर पहुंचना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही जहां कल तक इस दफ्तर में उतनी चहल कदमी नहीं देखी जा रही थी, वहीं अब पार्टी के बड़े नेताओं का आना भी शुरू हो चुका है. निश्चित ही आगे रुझान आंकड़े में तब्दील होते हैं, तो बीजेपी चौथी बार एमसीडी में आकर इतिहास रच देगी. वहीं आम आदमी पार्टी दफ्तर में कल तक जश्न की तैयारी की जा रही थी और अभी दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ताओं के माथे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर देखी जा रही है.
बीजेपी के मुख्यमंत्रियों व केंद्रीय मंत्रियों ने झोंक दी थी पूरी ताकत
दिल्ली नगर निगम चुनाव में कई बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री व 18 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. वह दिल्ली के ज्यादातर वार्ड में जाकर लोगों से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. वहीं कई एग्जिट पोल में तो बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन अब आ रहे आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि उन मुख्यमंत्रियों केंद्रीय मंत्रियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है. वैसे अगर बीजेपी इस बार एमसीडी चुनाव में चौथी बार जीत का झंडा गाड़ती है, तो निश्चित ही यह ऐतिहासिक जीत होगी. अब देखना होगा की दोपहर तक आने वाले आंकड़े क्या सचमुच चौंकाने वाले होते हैं.