Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में नहीं चला बीजेपी का पसमांदा कार्ड, मुस्लिम उम्मीदवारों के ऐसे रहे नतीजे
Delhi MCD Results 2022: इस बार एमसीडी में बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, लेकिन उसे इसका कोई फायदा नहीं मिला.
![Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में नहीं चला बीजेपी का पसमांदा कार्ड, मुस्लिम उम्मीदवारों के ऐसे रहे नतीजे Delhi MCD Results 2022 BJP Pasmanda card not work results of know Muslim candidates Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में नहीं चला बीजेपी का पसमांदा कार्ड, मुस्लिम उम्मीदवारों के ऐसे रहे नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/1131fd13a559cc0c7d69de83e83656731670396532064561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में लगातार कांउंटिंग जारी है. इस बार एमसीडी में बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, लेकिन उसे इसका कोई फायदा नहीं मिला. बीते 15 साल से बीजेपी एमसीडी पर काबिज है. इस बार बीजेपी ने एक्सपेरिमेंट कर मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. इस बार बीजेपी ने पसमांदा कार्ड खेलते हुए 3 महिलाओं और 1 पुरुष को उम्मीदवार बनाया था जो कि फेल साबित हुआ. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. इलेक्शन कमीशन के आंकड़े के अनुसार बीजेपी के सारे मुस्लिम उम्मीदवार को एमसीडी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार एमसीडी में कहीं भी कमल नहीं खिला पाए. इस बार बजीपी ने जिन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दी थी चांदनी महल से इरफान मलिक, चौहान बांगर से सबा गाजी, मुस्तफाबाद से शबनम मलिक और कुरैश नगर से शमीना राजा के नाम शामिल हैं. चांदनी महल सीट से इरफान मलिक बीजेपी के उम्मीदवार थे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने अपना दबदबा बनाया है. चौहान बांगर की बात करें तो यहां से बीजेपी की उम्मीदवार सबा गाजी भी कमल नहीं खिला पाईं. इस सीट से इस वक्त इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शगुफ्ता चौधरी जुबैर आगे चल रही है.
कुरैश नगर से बीजेपी की उम्मीदवार शमीना राजा भी चुनावी मैदान में बीजेपी के लिए कमल नहीं खिला पाई. यहां पर आम आदमी पार्टी से शमीम बानो आगे चल रही हैं. मुस्तफाबाद सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार शबनम मलिक हैं जो कि पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव की गिनती अभी लगातार जारी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी डेटा के अनुसार आम आदमी पार्टी 110 सीटों पर तो वहीं बीजेपी 89 सीटों पर आग चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर आगे चल रही है.
MCD Result 2022: बीजेपी को पछाड़ रही है आम आदमी पार्टी, 3 प्रतिशत चल रही है आगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)