Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. बता दें कि अब तक के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सबसे आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी ने अभी तक 130 सीटें हासिल की हैं तो वहीं बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है.


इसी के साथ मनीष सिसोदिया के विधानसभा पटपड़गंज(Patparhganj) में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है, क्योंकि यहां तीन सीटों पर बीजेपी जीत रही है या फिर ये कहें कि आगे चल रही है. यहां पटपड़गंज  के तीन विधानसभा क्षेत्र, विनोदनगर (Vinod Nagar), मंडावली और पडपड़गंज में बीजेपी जीत रही है. वहीं एक सीट यानि मयूर विहार में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.


आप के दफ्तर में जश्न 
एमसीडी चुनावों के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने के साथ ही आप के दफ्तर में जश्र शुरू हो गया है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. हालांकि, बीजेपी (BJP) भी अभी तक कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस (Congress) भी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस सिर्फ 4-5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए थी. 


'बीजेपी शासन को उखाड़कर फेंका'
एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें कि दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है. दिल्ली सीएम अरविंद से मुलाकात करने पहुंचे भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे बीजेपी शासन को उखाड़ फेंका है. 


यह भी पढ़ें:-


Delhi MCD Election 2022: सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें