Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. एमसीडी में पिछले 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आप ने इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही आप का जीत का दावा कर दिया था.


बीजेपी को 20 से कम सीटें मिलने की कही थी बात


एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि एमसीडी में आप की जीत होगी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को 250 में से 20 से कम सीटें मिलने की बात कही थी. सीएम केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखित में यह दावा किया था कि, "एमसीडी चुनाव में 250 में से 230 से अधिक सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी. मैंने लिख कर दिया है.''



AAP को पिछले चुनाव के मुकाबले 85 सीटों का फायदा
 
बता दें कि एमसीडी चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की और वहीं बीजेपी का रथ 104 सीटों पर जाकर रुक गया. इसके अलाव कांग्रेस सिर्फ 9 सीटें ही जीत पाई और अन्य के खाते में 3 सीटें गई. एमसीडी चुनाव में आप को पिछले चुनाव के मुकाबले 85 सीटों का फायदा हुआ है. एमसीडी के दंगल में आप ने दूसरी बार ही जीत दर्ज कर ली है, क्योंकि एमसीडी में आप ने नई पार्टी होने के बावजूद शानदार तरीके से चुनाव लड़ा था लेकिन आप को जीत नहीं मिली थी.


दिल्ली के लोगों को सीएम केजरीवाल ने दी बधाई


सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनव में जीत के बाद कहा कि दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा कि आपके इस भरोसे को कायम रखूं. मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.


Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आई डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?