Delhi MCD Results 2022: चुनाव आयोग के शुरुआती दो घंटों के रुझानों में कड़ी फाइट के बाद बीजेपी को पछाड़कर आगे निकली आप
MCD Results 2022: पहले दो घंटे के रुझान सामने आ गए हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी बीजेपी को पछाड़कर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस काफी पीछे नजर आ रही है.
![Delhi MCD Results 2022: चुनाव आयोग के शुरुआती दो घंटों के रुझानों में कड़ी फाइट के बाद बीजेपी को पछाड़कर आगे निकली आप Delhi MCD Results 2022 Counting of votes continues know aam aadmi party is ahead in 2 hour trend Delhi MCD Results 2022: चुनाव आयोग के शुरुआती दो घंटों के रुझानों में कड़ी फाइट के बाद बीजेपी को पछाड़कर आगे निकली आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/5945be506fe70e03f07d9e1b2577289a1670387724314448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022 Vote Counting: दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi MCD Election 2022) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. इसी के साथ पहले दो घंटे के रुझान सामने आ गए हैं. शुरुआती दो घंटों में इन रुझानों की पूरी तस्वीर ही बदल गई है. पहले दो घंटों के रुझान में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बीजेपी को पछाड़कर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी (BJP) दूसरे नबंर पर बनी हुई है. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) की सीटों में मामूली सा बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि पहले 2 घंटे के रुझानों में कौन सी पार्टी कितनी सीटों से आगे चल रही है. वहीं अगर अन्य की बात करें तो अन्य को 5 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.
पहले दो घंटे के रुझान
- आप- 120
- बीजेपी- 118
- कांग्रेस- 07
- अन्य- 05
यह भी पढ़ें:- Delhi MCD Election 2022: सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)