Delhi MCD Results 2022: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं, क्योंकि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव परिणामों के बाद एक बात साफ हो गई है कि जहां दिल्ली ने मोदी के चेहरे को नकार दिया. वहीं अरविंद केजरीवाल के 230 सीटें जीतने की घोषणा को भी धराशाही कर दिया है. आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के जनहित जनकल्याण व बेहतरी के लिए काम करती रहेगी.


अनिल कुमार ने कहा कि निगम चुनाव में लोगों ने कांग्रेस के मेरी चमकती दिल्ली अभियान को सराहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जिसके वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दिल्ली की जनता ने मोदी के चेहरे व बीजेपी के 15 सालों के शासन को नकारा है. भारत जोड़ो यात्रा निगम चुनाव से पहले दिल्ली पहुंचती तो परिणाम शायद कुछ और होते. विधाननसभा चुनाव 2020 की तुलना करें कांग्रेस वोट प्रतिशत बढ़ा है. जबकि आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है और बीजेपी का वोट प्रतिशत जस का तस है.


अनिल कुमार ने कहा कि वोट प्रतिशत की बढ़ोतरी कार्यकतार्ओं को सकारात्मक ऊर्जा देगी, जिससे आने वाले आम चुनाव व दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी का रास्ता प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विज्ञापन भ्रम से दिल्ली की जनता धीरे-धीरे बाहर आ रही है और शीला दीक्षित के कामों का फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा.


नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत पक्का करें केजरीवाल


अंत में अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में केजरीवाल की सरकार होने पर क्या केजरीवाल निगम को फंड की समस्या से मुक्त करा पाऐंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वायदे के अनुसार नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत पक्का करने के वायदे को पूरा करें, वरना दिल्ली कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.


Delhi MCD Results 2022: मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में दिखा AAP का दमखम, दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते 11 प्रत्याशी