Delhi MCD Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. 15 सालों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने इतिहास रचा है. वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है .


डिप्टी सीएम ने बीजेपी को बताया नकारात्मक पार्टी


बहुमत मिलने के बाद अब दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं वहीं, आम आदमी पार्टी के दफ्तर में आप पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी देखी जा रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस MCD में जीत पर दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है और कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी और ज्यादा नकारात्मक पार्टी की यह हार है. इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएं दी है.


मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में मिली पार्टी को हार


जहां एक तरफ दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा पटपड़गंज के 4 वार्ड में से 3 वार्ड पर पार्टी को हार मिली है. दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत का 126 का आंकड़ा छू लिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 97 सीट पर जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दो बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 'आप' ने 130 सीट पर जीत दर्ज की है और चार पर आगे चल रही है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 पर जीत दर्ज करना जरूरी होता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 97 सीट पर जीत दर्ज की और वह चार सीट पर आगे है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने अभी तक केवल सात सीट अपने नाम की है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला सहित तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है.


Delhi MCD Results 2022: क्या चंडीगढ़ की तरह बिगड़ सकता है AAP का खेल? यहां लागू नहीं होता दल-बदल फॉर्मूला