Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती में कुछ ही समय बाकी रह गया है. वहीं काउंटिंग से पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार कबूल कर ली है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने चुनाव गिनती से पहले कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है. वहीं आप के बड़े नेता संजय सिंह ने कहा है कि एमसीडी में 15 साल का कुशासन था. बीजेपी ने भारत की राजधानी को कुड़ा-कुड़ा बना दिया ये दिल्ली की जनता को पसंद नहीं आया. बीजेपी ने दिल्ली को कुड़ा घर बना दिया.


वहीं इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी रिजल्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के एक-एक व्यक्ति का अभार जताया. लोगों ने सीएम केजरीवाल की काम करने की राजनीति पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिन-रात झूठे आरोप लगाने में लगी रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तमाम तरह के झूठ आरोप लगाए, लेकिन दिल्ली की जनता जानती है कि बीजेपी झूठ बोल रही है.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी चुनाव मे 8 मुख्यमंत्री  लगाए 17 केंद्रीय मंत्री लगाये. उन्होंने कहा कि बीजेपी कट्टर बेईमान पार्टी है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती की बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू होगी. आपको बता दें कि चार दिसंबर को हुए दिल्ली एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ था.


वोटों की गिनती की तैयारियां 


दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं. कांग्रेस ने 247 वार्डों में अपना उम्‍मीदवार खड़ा किया है. बीएसपी ने 132, एनसीपी ने 26, जदयू ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इन 250 वार्ड पर कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला बुधवार को ईवीएम के खुलने के बाद हो जाएगा. वोटों की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को वोटों की गिनती के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. 


एमसीडी के एग्जिट पोल की बात की जाए तो एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं. 


सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें