Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती शुरू, 1349 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को हुई थी. इस बार एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इससे पहले 2017 में कुल 272 वार्ड थे.
Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. 4 दिसंबर को एमसीडी के कुल 250 वार्ड पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कुछ देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बार के एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ वोटरों में से लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वोट डाला.
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं पिछली बार साल 2017 के एमसीडी चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था. इसके अलावा आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत हासिल की थी.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने उतारे हैं 250-250 उम्मीदवार
गौरतलब है कि इस साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था, जिसके बाद वार्ड की संख्या घट गई है. साल 2017 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में 272 वार्ड थे, लेकिन इस बार परिसीमन के बाद 250 वार्ड रह गए हैं. इस एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने 250-250 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा है.
एग्जिट पोल में AAP को मिलती दिख रही हैं बहुमत
आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर एक्सिस माय इंडिया पोल के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं.