नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने 29 स्कूलों को एक शिफ्ट में चलाने का फैसला किया है, यानी कि एमसीडी अपने 29 स्कूलों को सुबह और शाम की अलग-अलग शिफ्ट की जगह सुबह की शिफ्ट में ही चलाएगी, जहां पर छात्र छात्राएं एक साथ पढ़ेंगे.
एसडीएमसी 1 अप्रैल 2022 से अपने 29 स्कूलों में को-एजुकेशन शुरू करेगी
दक्षिण दिल्ली शिक्षा समिति की अध्यक्ष नितिका शर्मा ने बताया कि, “हम जानते हैं कि गर्मियों के दिनों में दोपहर के समय बच्चों को स्कूल जाना सुविधाजनक नहीं होता. सुबह की तुलना में दोपहर की शिफ्ट में छात्रों का शिक्षा प्रदर्शन भी बेहतर नहीं होता, वहीं अधिकतर अभिभावक भी अपने बच्चों को सुबह की शिफ्ट में स्कूल भेजना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएमसी 1 अप्रैल 2022 से अपने 29 विद्यालयों को सुबह की शिफ्ट में को-ऐड के रूप में संचालित करेगी. यानी कि सुबह की शिफ्ट में छात्र और छात्राएं साथ-साथ पढ़ाई करेंगे.
6 सालों में एसडीएमसी ने 1000 से ज्यादा कक्षाओं का निर्माण किया
नितिका शर्मा ने बताया कि पिछले 6 सालों में एसडीएमसी ने 1000 से ज्यादा कक्षाओं का निर्माण किया है. इन क्लासरूम में बेहतर सुविधाएं दी गई हैं. ऐसे में इन क्लासरूम्स में सुबह की शिफ्ट चलाने में बेहतर मदद मिलेगी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी विद्यालयों को सुबह की शिफ्ट में चलाने पर जोर दिया था
बता दें माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने साल 2011 के अपने एक आदेश में शाम की शिफ्ट में संचालित विद्यालयों को छात्रों के लिए उचित नही मानते हुए विद्यालयों को सुबह की शिफ्ट में चलाने पर बल दिया था. उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 568 विद्यालयों में वर्तमान सत्र में 93 हज़ार नए छात्रों का नामांकन हुआ है, और अन्य 29 विद्यालयों में पिछले 3 सालों के दौरान छात्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. जहां 2019 में 14 हजार 549 विद्यार्थी थे , वहीं 2020-21 में छात्रों की संख्या बढ़कर 15 हजार 327 हो गयी और 2021-22 में 18 हजार 303 हो गई. जिसके बाद अब 29 विद्यालयों को 1 अप्रैल 2022 से सुबह की एक शिफ्ट में को - एड विद्यालय के रूप में संचालित किया जाएगा
ये भी पढ़ें
Delhi Corona News : टीकाकरण नहीं कराने वालों के लिए ओमिक्रोन बन रहा काल, 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत