Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बदलने को लेकर जारी मुहिम को तेज कर दिया गया है. अब दिल्ली एमसीडी स्कूलों के प्रिंसिपल देश की सर्वोच्च मैनेजमेंट संस्थाओं में से एक माने जाने वाले आईआईएम में जाकर ट्रेनिंग लेंगे. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली मेयर की तरफ से पूरा कार्यक्रम तय कर लिया गया है. इसका उद्देश्य है कि दिल्ली एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन और लीडरशिप सीखने का अवसर मिल सके.
29 जून को जाएंगे एमसीडी के प्रिंसिपल
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार . कल 29 जून को 50 प्रधानाचार्य का एक समूह अहमदाबाद के आईआईएम में ट्रेनिंग देने के लिए जाएगा. यह ट्रेनिंग 7 दिन का होगा. दिल्ली एमसीडी में वर्ल्ड क्लास शिक्षा के लिए वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग की आवश्यकता है. दिल्ली एमसीडी के बच्चे जब कक्षा छठवीं में किसी अन्य स्कूल में दाखिला लेते हैं तो कई बच्चे बेसिक पढ़ाई से भी काफी दूर रहते हैं, जिसकी प्रमुख वजह है कि 15 सालों से एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल. ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि दिल्ली एमसीडी के शिक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं बेहतर बनाया जाएण् एमसीडी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम शुरू कर दिया गया है और अब यहां के शिक्षकों को आईआईएम में ट्रेनिंग के लिए भेज कर स्कूल प्रबंधन और लीडरशिप सीखने का भी उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा.
80% सुधर गए सरकारी स्कूल
बीते दिनों दिल्ली के सरकारी स्कूल के नए भवन का शुभारंभ के दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में 80 प्रतिशत दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो चुका है. देश के प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था हो चुकी है और गुणवत्ता युक्त शिक्षा भी छात्रों को नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर प्रदान कर रही है. अब दिल्ली सरकार और एमसीडी के संयुक्त सहयोग से एमसीडी स्कूलों को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा और कुछ ही सालों में दिल्ली सरकारी स्कूल की तरह एमसीडी स्कूलों की भी तस्वीर बदल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Delhi: 'हाय, मैं दिल्ली का LG विनय कुमार सक्सेना हूं', वॉट्सऐप कॉल पर आवाज सुन अधिकारी भी रह गए दंग