Delhi MCD School: एमसीडी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बदलने के साथ-साथ अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा, जिसको देखते हुए दिल्ली एमसीडी की तरफ से एमसीडी स्कूलों में अब सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जाएगी. इसको लेकर एक विधिवत प्लान तैयार किया जा रहा है. एमसीडी अफसरों के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों स्कूल बाउंड्री और जमीनों पर अवैध अतिक्रमण और अन्य घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आने वाले कुछ ही महीनों में दिल्ली के लगभग 1100 से अधिक एमसीडी स्कूलों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी.


बीते दिनों दिल्ली की शिक्षा मंत्री और मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय के निरीक्षण के दौरान भी एमसीडी स्कूलों में कई खामियां पाई गईं थीं. इसके अलावा शिक्षा मंत्री की ओर से भी एमसीडी अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए साफ सफाई के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था और एमसीडी स्कूल के क्षेत्र दायरे को और मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया था. दिल्ली एमसीडी स्कूलों में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए अब प्रत्येक एमसीडी स्कूलों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी, जो विद्यालय परिसर की क्षेत्र सीमा में अतिक्रमण रोकने में सहयोग करेंगे. इसक साथ ही निजी संस्थानों द्वारा एमसीडी स्कूलों को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा.


दिल्ली एमसीडी स्कूलों में निरीक्षण जारी


दिल्ली की शिक्षा मंत्री और मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय का दिल्ली एमसीडी स्कूलों में निरीक्षण लगातार जारी है. इस दौरान उन्होंने एमसीडी स्कूलों में साफ-सफाई और बच्चों की शिक्षा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया है. इसी कड़ी में अब दिल्ली एमसीडी के प्रत्येक स्कूलों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी. निश्चित ही एमसीडी की तरफ से यह एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है. एमसीडी की इस पहल से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: Delhi: 'गवाहों से गन प्वाइंट लिए जा रहे बयान, न कोई सबूत, न कोई तथ्य' संजय सिंह ने ED,CBI पर लगाए गंभीर आरोप