Delhi News: दिल्ली सरकार का दावा है कि अब सरकारी स्कूलों के बाद एमसीडी स्कूलों की तस्वीर को बदलने के लिए भी प्रयास को तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली एमसीडी स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को देश के विभिन्न हिस्सों में उन्हें भेजा जा रहा है जहां इनोवेशन, प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक से जोड़कर बच्चों तक शिक्षा पहुंचाया जा सके. इसके अलावा एमसीडी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस साफ-सफाई मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी दिल्ली मेयर और दिल्ली शिक्षा मंत्री की तरफ से स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त करने के लिए आश्वस्त किया गया है .
सीखने सिखाने का अपनाएं अनूठा तरीका
एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी ने एमसीडी स्कूल शिक्षकों के विजिट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एमसीडी मेंटर- टीचर को केजरीवाल सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा क्षेत्र में हो रहें इनोवेशन देखने के लिए भेज रही है, ताकि वहां से सीख कर एमसीडी स्कूल शिक्षक अपने स्कूलों में भी सीखने सिखाने के अनूठे तरीके अपना सकें. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इन्हें ऐसे एक्स्पोज़र विजिट पर भेजा जा रहा है जहां शिक्षक एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह के साथ वापस आए हैं. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि पहली बार कोई सरकार हमारे बारे में सोच रही है. बहुत जल्द दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह अब एमसीडी स्कूलों की भी तस्वीर पूरी तरह बदलती हुई नजर आएगी.
'समय से मिल गया सब का वेतन'
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सालों बाद ऐसा हुआ है जब एमसीडी से लेकर सभी ग्रेड में काम करने वाले कर्मचारियों को महीना पूरा होते ही उनके खाते में समय से सैलरी पहुंच गई. जबकि इससे पहले कर्मचारियों को अपने पैसे के लिए ही संघर्ष करना पड़ता था लेकिन यह सरकार सबके हित को लेकर प्रयासरत हैं. दूसरे उच्च शिक्षा संस्थानों से एक्स्पोज़र विजिट के माध्यम से शिक्षकों और बच्चों दोनों को काफी लाभ होगा और इससे एक शिक्षा का मजबूत आधार भी बन सकेगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा का मेट्रो यात्रियों में बना खौफ, 25% तक घटी संख्या, इन जगहों पर भी पसरा सन्नाटा