Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी स्कूलों (MCD schools ) के कायाकल्प को लेकर पहले ही अपनी नीति को स्पष्ट कर दिया गया था. सरकारी स्कूलों के तर्ज पर अब एमसीडी स्कूलों में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे उत्साह के साथ एमसीडी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक शामिल हो रहे हैं. आज शनिवार के दिन दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली की शिक्षा मंत्री (Atishi) और मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय भी कई एमसीडी स्कूलों में पहुंची, जहां उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के भविष्य से संबंधित विषयों पर बातचीत की.
आज दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चे अभिभावक और शिक्षकों का एक अद्भुत संगम देखने को मिला. इस दौरान दिल्ली के कई एमसीडी स्कूलों में डॉक्टर शैली ओबरॉय और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी पहुंची. इस दौरान दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि त्योहारों और उत्सवों की तरह आज एमसीडी स्कूलों में पीटीएम का आयोजन हो रहा है, जिसमें छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक बेहतर वातावरण में संवाद किया जा रहा है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह अब एमसीडी स्कूलों की भी तस्वीर बदलने को लेकर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. इसके अलावा, मेयर ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्ली की एमसीडी स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह बदलती हुई नजर आएगी.
शिक्षा मंत्री ने पेरेंट्स को दिया ये भरोसा
एमसीडी स्कूलों में मेगा पीटीएम आयोजन के दौरान मेयर के साथ दिल्ली की शिक्षा मंत्री भी पहुंची. इस दौरान इंदिरा विहार, ओखला, कालकाजी और अन्य एमसीडी स्कूलों में दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने पहुंचकर छात्रों और उनके अभिभावकों से बातचीत भी की. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान मौजूद शिक्षकों से एमसीडी स्कूलों के बेहतर शिक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. मंत्री आतिशी ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर को बदल दिया गया है, ठीक उसी प्रकार आने वाले समय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा और पर्याप्त संसाधन दिल्ली एमसीडी स्कूलों में भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: मणिपुर घटना को लेकर PM मोदी पर आक्रामक हुई AAP, कहा- 'अभी तक वायलेंस पर साइलेंस और अब...'