MCD Ward Committee Election Date: दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नगर निगम सचिव के समक्ष क्षेत्रीय स्तर के वार्ड समिति चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किए. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने केशवपुरम क्षेत्र को छोड़कर 12 में से 11 क्षेत्रों में 33 उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी के दो प्रमुख चेहरे प्रेम चौहान और तिलोत्तमा चौधरी ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों को फिर से निर्धारित करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी मांगों पर कोई आदेश जारी करने से साफ इनकार के बाद दोनों के वकीलों ने अपनी-अपनी याचिका वापस ले ली.
आप पार्षद प्रेम चौहान ने दक्षिण दिल्ली क्षेत्र से स्थायी समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया था. जबकि तिलोत्तमा चौधरी को नजफगढ़ क्षेत्र से वार्ड समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा गया है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व सदस्य और आप पार्षद प्रोमिला गुप्ता भी सिविल लाइन क्षेत्र से स्थायी समिति सदस्य के लिए मैदान में हैं. आप विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पुनर्दीप सिंह सब्बी को सिटी एसपी क्षेत्र से स्थायी समिति सदस्य के लिए नामित किया गया है.
बीजेपी ने 12 में से 10 सीटों पर AAP को दी चुनौती
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति सदस्य के पद के लिए 12 में से 10 क्षेत्रों में 30 उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने दो सिटी एसपी और करोल बाग क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं उतारा है. नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह सिविल लाइंस क्षेत्र से स्थायी समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वे 2022 में नगर निगम के एकीकरण से पहले उत्तरी दिल्ली के मेयर रह चुके हैं.
कांग्रेस ने सबीला खातून को SC के लिए बनाया प्रत्याशी
भाजपा ने नरेला और मध्य क्षेत्र से वार्ड समिति के अध्यक्ष पद के लिए पवन सहरावत और सुगंधा को मैदान में उतारा है. पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर नीमा भगत शाहदरा दक्षिण क्षेत्र से स्थायी समिति सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. एमसीडी में केवल नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने शाहदरा दक्षिण क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हाजी जरीफ को क्षेत्रीय अध्यक्ष और नाजिया खातून को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और सबीला खातून को स्थायी समिति सदस्य के लिए नामित किया गया है.
चार सितंबर को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 12 क्षेत्रों में वार्ड समितियों के गठन के लिए चार सितंबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार (29 सितंबर) को समाप्त हो गई. वार्ड कमेटी के चुनाव में आम आमदी पार्टी और बीजेपी की प्रतिष्ठा स्टैंडिंग कमेटी में सुप्रीमेसी को लेकर दांव पर है.
Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें- IMD का अपडेट