Measles Vaccination in Delhi: देश के कई प्रदेशों में खसरा से अनेक बच्चों की मौत की खबरें लोगों डराने लगी हैं. इसी संकट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में खसरा के खिलाफ युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से तैयारी की जा रही है. टीकाकरण अभियान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वैसे दिल्ली में खसरा को लेकर कोई चिंताजनक रिपोर्ट नहीं है, लेकिन आने वाले किसी भी संकट से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से यह पहल की जा रही है.


दिल्ली में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या लाखों में हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 6 फरवरी से लगभग 600 से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जो आने वाले 6 सप्ताह तक चलेगा. टीकाकरण अभियान को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित 6 हफ्ते में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें ज्यादातर बच्चों को खसरे का टीका लगाया जा सके.


कैंप के माध्यम से भी बच्चों को लगाए जाएंगे टीके


6 फरवरी से शुरू हो रहे इस टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा, जो दिल्ली के स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ आवासीय क्षेत्रों में कैंप के माध्यम से भी बच्चों को लगाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली स्वास्थ विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी की जा रही हैं और इसे निर्धारित सप्ताह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. सेंट्रल डिजीज कंट्रोल के मुताबिक बच्‍चों को खसरा से बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका खसरे का टीका लगवाना है.


खसरा के क्या हैं लक्षण



  • तेज बुखार आना

  • सूखी खांसी होना

  • लगातार नाक बहना

  • गले में खरास रहना

  • आंखों में सूजन आना

  • मुंह में छोटे सफेद धब्बे


ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction: 'केंद्र सरकार ने पहली बार चुनावी...', जानें- बजट पर क्या-क्या बोले JNU के छात्र?