(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Medical Store: दिल्ली के हर जिले में खुलेगा मेडिकल स्टोर, अब इन लोगों को भी नहीं होगी मेडिसिन की कोई किल्लत
Medicine Shortage: दिल्ली के कम आय वर्ग के लोगों को दवा के लिए इधर उधर भटकने से रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने सभी जिलों में सरकारी मेडिकल स्टोर खोलने का फैसला लिया.
Medical Store Open in All District of Delhi: राजधानी दिल्ली में स्थित कई सरकारी अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों की कमी से मरीज आये दिन परेशान दिखाई देते हैं. इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने और बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सुनिश्चित करने के मकसद से दिल्ली के 11 जिलों में मेडिकल स्टोर खोलने की योजना दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है. ताकि दिल्ली के लोगों को उचित दाम पर दवा के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत ना पड़े और उन्हें समय पर दवा उपलब्ध हो सके.
दरअसल, वर्तमान में दिल्ली में सही कीमत वाले दवा स्टोर्स की संख्या बहुत कम है. इसके अलावा, दिल्ली के 11 जिलों में दवा स्टोर ही उपलब्ध नहीं हैं. इसका नतीजा यह होता है कि अक्सर मरीज अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिकों के बाहर दवा न मिलने की वजह से परेशान दिखाई देते हैं.
दरअसल, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के करीबियों का दावा है कि सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में बहुत से मरीजों को समय पर निशुल्क दवाएं नहीं उपलब्ध हो पाती हैं. ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों को मजबूरन दूसरे मेडिकल स्टोर से पैसे देकर दवाइयां खरीदनी पड़ती है. बहुत से मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती, वह सभी दवाइयां नहीं खरीद पाते हैं. इन समस्याओं को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा सभी 11 जिलों में दवा स्टोर खोलने का प्लान तैयार किया जा रहा है. ताकि दिल्ली के सरकारी और मोहल्ला क्लीनिकों पर दवा की कमी ना हो और मरीजों को समय पर दवाइयां मिल सके.
सरल माध्यम से उपलब्ध हो चिकित्सा सुविधा
बता दें कि दिल्ली सरकार की मरीजों को बेहद सरल माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की नीति है. इसके लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है, जिसको देखते हुए मेडिकल सुविधाएं दुरुस्त रखने के साथ-साथ मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. इसके साथ ही राजधानी से जुड़े स्वास्थ्य विभाग में हर सुविधाओं को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने को लेकर भी अहम निर्णय लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: 26 अप्रैल को दिल्ली के इन इलाकों में 8 घंटे तक रहेगी पानी सप्लाई ठप्प, इमरजेंसी में यहां करें कॉल