Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ जाने वाली रैपिड रेल सरकार के अहम प्रोजेस्ट्स में से एक है. इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. यह ट्रेन सिर्फ 60 मिनट में यात्रियों को दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ पंहुचा देगी. चलिए जानते हैं की यह ट्रेन कैसे खास होगी और इसके कोच दिखने में कैसे होंगे, कैसे इस खास ट्रेन के कोच बाकी समान्य ट्रेन से आला होगी और इस ट्रेन में यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है.


मेट्रो और रेल का मिक्सचर होगी यह ट्रेन


यह ट्रेन दिखने में मेट्रो जैसी होगी और इसकी खासियत बिलकुल आधुनिक ट्रेनों जैसी है. इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. इसको डिजाइन करके वक्त यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की तकलीफ न हो इसका खास ध्यान रखा गया है.




Delhi News: शराब की कीमतों में छूट देने पर रोक के आदेश को HC में चुनौती, सोमवार को होगी सुनवाई


आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस


इस ट्रेन की कोच में गेट पर सेंसर लगे हैं जिसकी वजह से जब यात्री गेट के पास खड़े होंगे तो यह गेट बंद नहीं होगा. इसकी वजह से हादसों पर रोक लगेगी और हादसों की संभावना नहीं रहेगी. इस कोच में बैठने के लिए भी अच्छा स्पेस है. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा भी होगा. ट्रेन में यात्रियों के लिए वाईफाई की भी सुविधा होगी और यह वाईफाई फ्री होगा. एनसीआरटीसी के एमडी विनय सिंह के मुताबिक यह कोच बाकी समान्य ट्रेनों के कोच से अलग और आधुनिक है. इतना ही नहीं बदलते वक्त के साथ अगर इसको और आधुनिक करने की जरुरत पड़ती है तो उसपर भी काम किया जाएगा.


चार्जिंग का भी होगा स्पेस


रैपिड रेल की आधुनिक कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की जगह दी गई है. एक कोच में एंट्री और एक्जिट के लिए ऑटोमैटिक गेट होंगे और बाहर देखने के लिए कांच की खिड़की होगी. वहीं विकलांगो के लिए खास सुविधा देते हुए इसमें स्ट्रेचर ले जाने की भी जगह और सुविधा दी गई है.


2025 तक काम होगा पूरा


दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल कॉरिडोर करीब 82 किमी का है और उम्मीद लगाई जा रही है की 2025 तक रैपिड रेल का काम पूरा होगा. बता दें की रैपिड रेल के कोच गुजरात के सवाली में बने बंबारडियर प्लांट में बनाए जा रहे हैं. 2025 तक 40 ट्रेनों के लिए 210 कोच बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: अब दिल्ली के प्राईवेट लैब में फ्री होंगे इन बीमारियों के टेस्ट! केजरीवाल सरकार कर रही विचार