Delhi News: दिल्ली-मेरठ रैपिड एक्स रेल कॉरिडोर के प्राईमरी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड एक्स रेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्दी ही इस सेक्शन पर परिचालन शुरू ही सकता है. वहीं, इस कॉरिडोर के दिल्ली वाले हिस्से पर भी तेजी से काम चल रहा है. इसके पिलर का काम लगभग 90 प्रतिशत काम दिल्ली सेक्शन पर पूरा हो चुका है. इसमें 5 किलोमीटर से ज्यादा एलिवेटेड वयाडाक्ट है, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 


सराय काले खां से होकर न्यू अशोक नगर से आनंद विहार के बीच आरआरटीएस रेल कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. वहीं दिल्ली मेट्रो एलाइनमेंट के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट करीब-करीब पूरी तरह से बनकर तैयार है. इसके माध्यम से दिल्ली में पहली बार मेट्रो के ऊपर से हाई स्पीड रैपिडेक्स रेल आरआरटीएस न्यू अशोक नगर से गुजरेगी.


20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को कर रहा पार


एनसीआरटीसी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली को प्रदूषण और भीड़ भाड़ से बचाने के लिए बन रहे दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इसके अंतर्गत दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से आरआरटीएस कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार कर लिया गया है. अधिकारी के अनुसार आरआरटीएस कॉरिडोर का यह वायाडक्ट न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है.


जल्द शुरू होगा साहिबाबाद-दुहाई सेक्शन पर रैपिड रेल


दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की शुरुआत से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही. साथ ही वे बिना किसी परेशानी के दिल्ली-मेरठ के बीच सफर कर पाएंगे और इससे दिल्ली के प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी. एनसीआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एनसीआरटीसी जून 2025 तक पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को परिचालित करने के निर्धारित लक्ष्य के साथ काम कर रही है. लेकिन इसके पहले जल्द ही 17 किमी लंबे प्राईमरी सेक्शन (साहिबाबाद-दुहाई) को जनता के लिए खोलने की तैयारी है.


कनेक्टिविटी के लिये बनेगा 90 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज


उन्होंने बताया कि, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नॉएडा से आते हैं. जिसे देखते हुए भविष्य की योजना के तहत मल्टी-मॉडल इंटिग्रेशसन के माध्यम से मेट्रो यात्री न्यू अशोक नगर स्टेशन से सीधे रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली की तरफ यात्रा कर सकेंगे. इस योजना के अनुसार, न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को न्यू अशोक नगर के मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए लगभग 90 मीटर लंबा और करीब 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो मेट्रो के कॉनकोर्स लेवल पर कनेक्ट होगा. इस फुटओवर की ऊंचाई ज़मीन से करीब 8 मीटर होगी. इसके तैयार होने से रैपिडएक्स और मेट्रो के यात्री स्टेशन से बाहर निकले बिना ही दूसरे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. यह न केवल यात्रियों की तनाव मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेगा बल्कि परिवहन साधनों के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में भी मुख्य भूमिका निभाएगा.


Delhi Crime News: शक बिनाह पर पति ने पत्नी का किया मर्डर, बेटी को घर में बंद कर हुआ फरार