Delhi-Meerut RRTS: यात्रियों की सुविधा का RapidX प्रबंधन रखेगा विशेष ख्याल, गाजियाबाद स्टेशन पर बनेगा खोया-पाया केंद्र
Lost and Found Center: रैपिडएक्स लाइन पर सफर के दौरान कोई सामान छूट जाने या मिलने पर यात्री ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर 08069651515 पर कॉल कर सामान जमा करा सकते हैं, या उसकी सूचना दे सके हैं.
Delhi News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के पहले चरण में बहुत जल्द आरआरटीएस का परिचालन शुरू होने की संभावना है. पहले चरण के 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिक खंड पर लोग रैपिड मेट्रो सेवा का बहुत जल्द लाभ उठाते हुए दिखाई देंगे. देश की अति आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन के साथ ही यात्रियों को कई सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है.
सबसे बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने की तैयारी
इस दिशा में खोई हुई वस्तुओं की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर समर्पित खोया और पाया केंद्र बनाया जाएगा. यह केंद्र यात्रियों को उनके खोए हुए सामान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर पर यात्रा अधिक सुरक्षित, निर्बाध और परेशानी मुक्त हो जाएगी.
08069651515 नंबर पर मिलेगी ये जानकारी
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री का कोई समान स्टेशन परिसर या आस पास खो जाता है या रैपिडएक्स ट्रेन में कोई वस्तु या सामान गलती से छुट जाता है, तो यह समान जिस किसी यात्री को मिलता है, तो इसको लेकर यात्री स्टेशन या ट्रेन स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही खोई-पाई वस्तु के संबंध में पूछताछ और सहायता हेतु रैपिडएक्स ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर 08069651515 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं. अगर स्टेशन परिसर या या ट्रेन में खोया या छूटा सामान रैपिडएक्स स्टाफ को मिलता है या किसी अन्य यात्री द्वारा उनके पास जमा करवाया जाता है तो यात्री को 24 घंटों के भीतर अपने सामान को उसी स्टेशन से प्राप्त कर सकेंगे, जहां वह खोया या छूटा था. वहीं रैपिडएक्स कनेक्ट एप पर यात्री टिकट बुकिंग के साथ ही खोयी-पायी वस्तुओं या सामान की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे. 24 घंटे के बाद खोयी-पायी वस्तुओं और सामान को गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर स्थित समर्पित खोया और पाया केंद्र में पहुंचा दिया जाएगा. रैपिडएक्स में सफर करने वाले यात्रियों को अगर किसी अन्य यात्री का कोई सामान खोयी या छूटी हुई स्थिति में मिलता है तो वे उसे स्टेशन स्टाफ के पास जमा करवा सकते हैं.
सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक सेवा का यात्री उठा पाएंगे लाभ
गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर स्थित समर्पित खोया और पाया केंद्र हर दिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगा, जिससे यात्रियों को अपना सामान वापस पाने में आसानी होगी. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छह महीने के बाद लावारिस वस्तुओं का निपटान प्रतिधारण नीति द्वारा किया जाएगा. एनसीआरटीसी यह सुनिश्चित करेगा कि आप अपने गंतव्य तक तेजी से पहुंचें और पूरी यात्रा के दौरान आपकी और आपके सामान की अच्छी तरह से देखभाल की जाए. इस समर्पित खोया और पाया केंद्र के साथ, एनसीआरटीसी अपने यात्रियों के लिए तीव्र पारगमन सुविधा और विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.