Delhi Meerut RRTS Live: RRTS सेवा शुरू होने पर CM योगी बोले- 'नमो भारत ने कम की दिल्ली-मेरठ के बीच की दूरी'
Delhi Meerut RRTS Inauguration Live: रैपिडेक्स ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक 160 किलोमीटर रफ्तार से चलेगी. दिल्ली से मेरठ पहुंचने में इसे कुल 60 मिनट का समय लगेगा.
LIVE
Background
Delhi Meerut RRTS: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) वालों के लिए आज यानी 20 अक्टूबर 2023 का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारत की पहली रीजनल रेल ट्रांजिट सेवा (Delhi Ghaziabad Meerut RRTS) के पहले चरण के साहिबाबाद से दुहाई खंड के रैपिडेक्स Rapidx ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. रैपिडेक्स ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक के पांच स्टेशन तक 160 किलोमीटर के रफ्तार से चलेगी. दिल्ली से मेरठ पहुंचने में इसे कुल 60 मिनट का समय लगेगा. आरआरटीएस परियोजना पर 30,274 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है.
आरआरटीएस से दिल्ली एनसीआर में हाई स्पीड क्षेत्रीय कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. आरआरटीएस लोगों के यात्रा करने के तरीके को बदलने वाला साबित होगा. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बेहतर कनेक्टिविटी के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देगी. आरआरटीएस के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर के शहरों का आर्थिक केन्द्रों के रूप में विकास संभव हो पाएगा. एनसीआर के लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, और आवास से संबंधित सेवाओं तक तेजी से पहुंच बढ़ेगी.
पहले चरण में यह सेवा साहिबाबाद से दुहाई तक चलेगी. रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर पाएंगे. आरंभ में हर 15 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी. रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें बैठने के लिए उपलब्ध हैं.
PM Modi: पहली रैपिड ट्रेन की शुरुआत देशवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेरठ आरआरटीएस सेवा और नमो भारत ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना कया. पीएम ने देश की पहली रैपिड ट्रेन की शुरुआत को सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि भारत का विकास तभी होगा, जब राज्य का विकास होगा.
PM Modi:'जिसका शिलान्यास मैं करता हूं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरटीएस सेवा का उद्घाटन करने के बाद यूपी के साहिबाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चार साल पहले मैंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत की सेवाएं शुरू हो गई हैं. मैंने पहले भी कहा था, और आज भी कह रहा हूं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं.
#WATCH | Sahibabad, Uttar Pradesh | PM Narendra Modi says, "Four years back, I laid the foundation stone of Delhi-Ghaziabad-Meerut Regional Corridor project. Today, the services of Namo Bharat have started on the stretch from Sahibabad to Duhai Depot. I had said earlier too and I… pic.twitter.com/6qUTbmgTeZ
— ANI (@ANI) October 20, 2023
सीएम योगी बोले- नमो भारत से दिल्ली की मेरठ से दूरी हुई कम
यूपी के सीम योगी आदित्यनाथ ने साहिबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी हैं तो सबकुछ मुमकिन है. यह पूरा देश देख रहा है. यूपी को रैपिडेक्स के रूप्प्र में प्रधानमंत्री जी ने बड़ा उपहार दिया है. देश की सबसे बडी आबादी वाला राज्य यूपी है. यह सेवा दिल्ली की मेरठ की दूरी को कम कर देगी.
RRTS News: पीएम कुछ देर में जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेरठ आरआरटीएस रैपिडेक्स का उद्धाटन करने के बाद साहिबाबाद स्थित जनसभा स्थल पहुंच गए हैं. वह कुछ देर में लोगों को संबोधित करेंगे.
RRTS Live News: जनसभा स्थल पहुंचे पीएम मोदी पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी साहिबाबाद में दिल्ली मेरठ आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड और नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा स्थल पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the people gathered for his public rally in Sahibabad, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/TtVMRXI7tP
— ANI (@ANI) October 20, 2023