(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का 2 दिन बाद होगा उद्घाटन, जानें RAPIDX में सफर के लिए कितना देना होगा किराया?
Delhi Meerut Rapidx Route: आरआरटीएस के पहले चरण यानी साहिबाबाद से दुहाई खंड पर रैपिडेक्स का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. UPI के जरिए रैपिड रेल का पहला टिकट भी खरीदेंगे.
Delhi-Ghaziabad-Meerut Rapidx: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2019 में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (Delhi Meerut RRTS) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यानी 20 अक्टूबर 2023 को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. पहले चरण में लोग गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक यानी 17 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. उसी दिन पीएम मोदी गाजियाबाद के वसुंधरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारी के लिए जिला प्रशासन और बीजेपी की पूरी टीम अभी से जुटी है. जनसभा वसुंधरा सेक्टर-आठ के बड़े मैदान में होगा. 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है.
रैपिडेक्स का पहला टिकट खरीदेंगे पीएम मोदी
दरअसल, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली, गाजियाबाद से होते हुए मेरठ तक बन रहा है. आरआरटीएस के इस खंड को रैपिडेक्स नाम दिया गया है. रैपिड रेल के किराए को लेकर IIM अहमदाबाद की टीम ने सर्वे किया था. अब माना जा रहा है कि इसका न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है. इसके अलावा, इस रैपिड रेल के कॉरिडोर का सबसे छोटा रूट 2 से 5 किमी का है और अधिकतम स्लैब 60 किलोमीटर अधिक का होगा. रैपिडेक्स का उद्घाटन करने गाजियाबद आ रहे पीएम मोदी रैपिड रेल का पहला टिकट खरीदेंगे.
82KM लंबा है दिल्ली-मेरठ प्रोजेक्ट
रैपिड रेल ट्रंजिट सिस्टम का यह प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है. इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. पहला फेज गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबा है. ये फेज पूरी तरह तैयार है, इसी का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 20 अक्टूबर को होना है, जिसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीते गुरुवार को इसकी तैयारियां परखने के लिए खुद गाजियाबाद आए भी थे.
पीएम मोदी करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी आरआरटीएस के इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. यहीं पर पीएम यूपीआई से रैपिड रेल का पहला टिकट खरीदेंगे. वह साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सफर भी करेंगे. पीएम के सफर के दौरान तीन रैपिडएक्स ट्रेनें उनके साथ चलेंगी. सबसे आगे पायलट ट्रेन होगी, दूसरी ट्रेन यात्रियों के लिए होगी और तीसरी ट्रेन में पीएम मोदी, सीएम योगी सहित तमाम जनप्रतिनिधि सफर करेंगे.ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. लोगों के आरामदायक सफर के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक सीटों की व्यवस्था है. रैपिडेक्स का प्रबंधन की जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की होगी.
60 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर होगा पूरा
बता दें कि दिल्ली से मेरठ पहुंचने में एक घंटे का वक्त लगेगा. दिल्ली से मेरठ के बीच पूरे रुट के निर्माण के बाद कुल 30 रैपिड ट्रेनों को चलाने की तैयारी है. गाजियाबाद के दुहाई यार्ड में रैपिड रेल कॉरिडोर का ऑपरेशन एंड कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है. सरकार ने ऐसी ही आठ लाइन की पहचान की है, जिनका विकास आरआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. फर्स्ट फेज में तीन कॉरीडोर का निर्माण एनसीआरटीसी करेगी. ये होंगे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुड़गांव-निमराणा-अलवर और दिल्ली-पानीपत.