Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) कॉरिडोर का पहला सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आमलोगों के लिए दो क्लास में सुविधा देने पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. पहली साधारण और दूसरी प्रीमियम क्लास जो अबतक की पहली ऐसी सेवा होगी. साधारण क्लास का किराया न्यूनतम 20 रुपया जबकि अधिकतम 50 रुपया रखा गया है. वहीं प्रीमियम क्लास की बात करें तो इसका न्यूतम 40 रुपया जबकि अधिकतम 100 रुपया रखा गया है.
साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो वाले खंड पर आरआरटीएस का परिचालन 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन करने के बाद आम लोग रैपिडेक्स (Delhi Meerut Rapidx) सेवा का लाभ 21 अक्टूबर से उठा पाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के ‘सेमी-हाई-स्पीड’ क्षेत्रीय रेल सेवा को ‘RAPIDX’ नाम दिया गया है.
एनसीआरटीसी अधिकारी द्वारा एबीपी लाइव की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि इस RAPIDX रेल सेवा में यात्रियो को बेहतर और प्रीमियम रेलसेवा देने की कोशिश की है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक पहले खंड की सुरुआत आमलोगों के लिए 21 अक्टूबर से सुरु होगी. 2 क्लासों में सुरु होने वाली रेपीडक्स रेल में यात्रा करने वाले यात्रीगण को साधारण किराया 20 से लेकर 50 रुपये तक देना होगा वही प्रीमियम क्लास में यात्रा करने के लिए 40 से 100 रुपये तक का भुगतान करना होगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिक खंड का उद्घटन 20 अक्टूबर को किया जाएगा. 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से यात्री रैपिडएक्स ट्रेन में सफर कर सकते हैं. रैपिडएक्स सुबह 6 बजे लेकर रात 11 बजे तक चलेगी. साहिबाबाद स्टेशन में इंट्री करने और अगर उसी स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो 20 रुपया साधारण और 40 रुपया प्रीमियम क्लास का किराया देना होगा.
स्टेशन | साधारण किराया | प्रीमियम किराया |
साहिबाबाद - साहिबाबाद | 20 रुपये | 40 रुपये |
साहिबाबाद - ग़ाज़ियाबाद | 30 रुपये | 60 रुपये |
साहिबाबाद - गुलधार | 30 रुपये | 60 रुपये |
साहिबाबाद - दुहाई | 40 रुपये | 80 रुपये |
साहिबाबाद - दुहाई डिपो | 50 रुपये | 100 रुपये |