Delhi Mega PTM: दिल्ली में मेगा पीटीएम का आयोजन, CM केजरीवाल बोले- 'सरकारी की तरह MCD के स्कूलों को भी बदलेंगे'
CM Kejriwal On Mega PTM: दिल्ली में रविवार को सरकारी और नगर निगम के ढाई हजार से ज्यादा स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.
Mega PTM In Delhi Schools: दिल्ली सरकार (Delhi Government) और नगर निगम (MCD) के स्कूलों में रविवार को संयुक्त रूप से मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया. एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों और निगम के 1532 स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक के आयोजन के लिए खास तैयारी की गई है. मेगा पीटीएम तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आयोजित हो रही है. इसमें कक्षा शिक्षक प्रत्येक छात्र के अभिभावक को मिशन बुनियाद कार्यक्रम के साथ बच्चे की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के बारे में बताएंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में आज नगर निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम हो रही है. जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को सभी बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब नगर निगम के स्कूलों को भी मिलकर बदलेंगे."
'अब हर पेरेंट बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनेगा'
इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मेगा पीटीएम के आयोजन के मौके पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "पहली बार, दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों ने साथ मिलकर दिल्ली की मेगा पीटीएम का आयोजन किया है. शिक्षा के लिए जो काम बीजेपी करने की कल्पना भी नहीं सकती थी, वो काम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में आते ही कर दिया है. अब हर पेरेंट बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनेगा."
शिक्षा मंत्री आतिशी ने और क्या कहा?
इसके अलावा एक और ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने लिखा, "मयूर विहार स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में दिल्ली की मेगा पीटीएम में शामिल होकर, बच्चों और पेरेंट्स से बातचीत की. गर्व है कि केजरीवाल सरकार के स्कूलों के प्रति पेरेंट्स का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी पेरेंट्स हमारे शिक्षकों की मेहनत और उनके बच्चों की तरक्की से बेहद खुश हैं." गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इसे आयोजित करने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को लेकर बोले कपिल सिब्बल, कहा- 'सरकार न चले इसलिए नहीं दी जा रही...'