(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: नॉर्थ और साउथ दिल्ली की इन दो सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, केजरीवाल सरकार ने 39 करोड़ रुपये को दी मंजूरी
Delhi Roads Beautification: मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. सड़कों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कराया जा रहा है.
New Delhi: दिल्ली सरकार ने महरौली-महिपालपुर सड़क सहित दो मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 39.16 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई. परियोजनाओं के तहत, महरौली-महिपालपुर रोड पर अंधेरिया मोड़ से एनएच-48 तक और उत्तरी दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से बुराड़ी फ्लाईओवर तक के हिस्सों को नया रूप मिलेगा.
'मिशन मोड में काम कर रही सरकार'
लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों को मजबूत करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. सरकार सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सड़कों का विशेषज्ञों से आकलन करा रही है और उन सड़काें के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है.
बहुत पहले बनी थीं सड़कें, गुणवत्ता में आई है गिरावट
मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सड़क डिजाइन के वैश्विक मानकों का पालन करने और रखरखाव के काम के दौरान सभी सुरक्षा उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दो शहरी सड़कों को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है, जो बहुत पहले बनाई गई थीं और उनकी गुणवत्ता में गिरावट आई है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. बयान के अनुसार, इन सड़कों का आकलन आईआईटी-रुड़की की ओर से किया गया है.सौंदर्यीकरण कार्य में फुटपातों, केंद्रीय किनारों और पूरे सड़क खंड की सर्विस लेन, लेन मार्किंग, खाई के पास की दीवारों की सफेदी, फुटपात/रेलिंग की पेंटिंग, सड़क के बीच घास की पट्टी और सड़क के किनारे पर वृक्षारोपण और सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट का रखरखाव शामिल होगा.
ये भी पढ़ें :-Delhi Budget session: 'दिल्ली में आने वाला पानी हरियाणा का इंडस्ट्री वेस्ट', बजट सत्र के आखिरी दिन बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज