Delhi Mentor Yojna: दिल्ली की केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की है. इसी में एक योजना है देश के मेंटोर योजना. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देकर छात्रों को भविष्य के लिए एक सही मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायता करना है. ये योजना उन बच्चों के लिए मददगार साबित होगी. जिनके माता-पिता या तो कम पढ़े लिखे हो या फिर अनपढ़ हो. बता दें कि योजना के तहत बच्चों को देश के बड़े और अनुभवी नागरिकों द्वारा मेंटोर किया जाएगा. ताकि उनका भविष्य अच्छा हो और बच्चे भी पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सके. दिल्ली मेंटोर योजना में बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है.
ये है देश के मेंटोर योजना के लाभ
- इस योजना के जरिए देश की फेमस हस्तियां और अनुभवी नागरिक बच्चों को शिक्षा या उनके क्षेत्र से जुड़ी जानकारी या फिर सुझाव दे सकते हैं.
- योजना के तहत दिल्ली के सरकारी स्कूल के क्लास 2 से लेकर 10 तक के बच्चों को मेंटर द्वारा उनके पढ़ाई और करियर के लिए बेहतर गाइडेंस दी जाएगी.
- अगर कोई भी इस योजना से जुड़कर बच्चों को गाइडेंस देना चाहता है, तो उसके लिए सरकार ने एक एप्प शुरू की है. इस एप्प को वो 7500040004 पर मिस्ड कॉल करके डाउनलोड कर सकते हैं.
योजना के लिए पात्रता व आवश्यक दस्तावेज
- योजना का लाभ लेने वाला दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
जानिए योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
बता दें कि अभी इस योजना के आवेदन की जानकारी नहीं दी गई है. अभी सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि जल्द ही योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगा.