Delhi Metro: कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आने और ऑफिस के साथ-साथ स्कूलों के खुलने के बाद दिल्ली (Delhi) के मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मेट्रो स्टेशनों के लगभग 70 प्रतिशत गेट खोल दिए गए हैं. इसके बाद भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से 30 प्रतिशत गेट अभी बंद रखे गए हैं. हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि डीडीएमए से मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलने के बाद सभी गेट खोल दिए जाएंगे.


गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने के बाद पिछले साल 28 दिसंबर को मेट्रो में यात्रियों की संख्या कम कर दी गई थी. इस दौरान सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही मेट्रो को चलाने का फैसला लिया गया था. ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई थी. दिल्ली मेट्रो के 254 स्टेशनों पर 712 गेट हैं. उनमें से केवल 444 गेट खोले जा रहे थे. इसकी वजह से हर दिन चार से पांच लाख यात्री ही सफर कर रहे थे. फिलहाल हर स्टेशन पर एक से दो गेट खोले जा रहे थे.


अभी खुल हुए हैं 500 गेट


वहीं कुछ दिन पहले 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मेट्रो को चलाने की अनुमति मिल गई थी. फिर भी ज्यादातर स्टेशनों पर एक या दो गेट खोले जा रहे थे. इससे स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी लाइनें लगती थीं. बताया जा रहा है कि अभी हर दिन 12 से 15 लाख यात्री सफर कर रहे हैं. ऐसे में सुबह और शाम के समय मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ हो जाती है. फिलहाल मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 500 गेट खुल गए हैं और हर स्टेशन पर औसतन दो गेट खोले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले को मिलेगी बड़ी राहत, जून से इस लाइन पर चलेगी आठ कोच की मेट्रो


Delhi Crime News: दिल्ली में 14 साल की एक लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या, दरिंदों ने बोरी में छुपा दिया था शव, 1 गिरफ्तार